वृश्चिक राशिफल Vrishchik Rashifal 2022

vrishchik rashi

वृश्चिक राशिफल Vrishchik Rashifal 2022

वृश्चिक राशिफल ( Vrishchik Rashifal ) के लिये गोचरीय स्थिति:

वृश्चिक राशिफल ( Vrishchik Rashifal ) 2022 के लिये शनि की स्थिति

  • शनि का गोचर अपने स्व राशि मकर अर्थात तृतीय भाव में वर्ष के प्रारम्भ से रहेगा,
  • शनि 29 अप्रैल 2022 को अपनी मूल त्रिकोण राशि कुम्भ अर्थात चतुर्थ भाव में प्रवेश करेगा,
  • शनि 5 जून 2022 से वक्री हो जायेगा,
  • शनि 12 जुलाई 2022 को वक्री अवस्था में ही अपनी पूर्व राशि मकर में प्रवेश करेगा,
  • शनि 23 अक्टूबर 2022 से मार्गी हो जायेगा,

शनि का नक्षत्र भ्रमण

  • श्रवण नक्षत्र में वर्ष के प्रारम्भ से
  • धनिष्ठा नक्षत्र में 18 फरवरी 2022 से

वृश्चिक राशिफल ( Vrishchik Rashifal ) 2022 के लिये बृहस्पति की स्थिति

  • बृहस्पति का गोचर कुम्भ राशि अर्थात चतुर्थ भाव में वर्ष के प्रारम्भ से रहेगा,
  • बृहस्पति 13 अप्रैल 2022 को अपनी स्वराशि मीन अर्थात पञ्चम भाव में प्रवेश करेगा,
  • बृहस्पति 29 जुलाई 2022 से वक्री हो जायेगा,
  • बृहस्पति 24 नवंबर 2022 से मार्गी हो जायेगा,

बृहस्पति का नक्षत्र भ्रमण

  • शतभिषा नक्षत्र में 2 जनवरी 2022 से
  • पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में 2 मार्च 2022 से
  • उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में 28 अप्रैल 2022 से

वृश्चिक राशिफल ( Vrishchik Rashifal ) 2022 के लिये राहु की स्थिति

  • राहु का गोचर वृष राशि अर्थात सप्तम भाव में वर्ष के प्रारम्भ से रहेगा,
  • राहु 12 अप्रैल 2022 को मेष राशि अर्थात षष्ठम में प्रवेश करेगा,

राहु का नक्षत्र भ्रमण

  • भरणी नक्षत्र में 14 जून 2022 से

वृश्चिक राशिफल ( Vrishchik Rashifal ) 2022 के लिये केतु की स्थिति

  • केतु का गोचर वृश्चिक राशि अर्थात लग्न में वर्ष के प्रारम्भ से रहेगा,
  • केतु 12 अप्रैल 2022 को तुला राशि अर्थात द्वादश भाव में प्रवेश करेगा,

केतु  का नक्षत्र भ्रमण

  • विशाखा नक्षत्र में 8 फरवरी 2022 से
  • स्वाति नक्षत्र में 18 अक्टूबर 2022 से

वृश्चिक राशिफल ( Vrishchik Rashifal ):

वृश्चिक राशिफल में ग्रहों की स्थितियों के अनुसार यह वर्ष आपके लिये बहुत ही शानदार एवं सुखमय होगा, शास्त्रों में शनि के तृतीय भाव में गोचर को शुभ फल प्रदाता माना गया है अतः यह वर्ष आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा, यह वर्ष आपके मनोकामनाओं की पूर्ति में सहायक होगा, आपको सर्वत्र मान सम्मान मिलेगा,

इस वर्ष शनिदेव वर्ष पर्यन्त 29 अप्रैल से 12 जुलाई के अलावा अपनी स्वराशि मकर में स्थित रहेंगे, जहाँ से शनिदेव की दृष्टि पञ्चम; नवम एवं द्वादश भाव पर होगी, शनिदेव की पञ्चम भाव पर दृष्टि के प्रभाव से आपके विचारों एवं स्वभाव में गंभीरता रहेगी, 

शनिदेव की नवम भाव पर दृष्टि के प्रभाव से आपके अन्दर आध्यात्मिकता का भाव उत्त्पन्न होगा साथ ही 13 अप्रैल के पश्चात बृहस्पति के नवम भाव पर दृष्टि के प्रभाव से ध्यान या साधना के क्षेत्र में उन्नति की प्राप्ति हो सकती है, शनिदेव के द्वादश भाव पर प्रभाव से आपके धन के व्यय पर नियन्त्रण कर पायेंगे एवं यदि आपके कार्य का सम्बन्ध यदि विदेश से है तो आपको उसमें कई नयी नयी उपलब्धियाँ मिल सकती है,

13 अप्रैल के पश्चात स्वराशिस्थ बृहस्पति पञ्चम भाव में गोचर करेगा, पञ्चम भाव में बृहस्पति का भ्रमण अत्यंत शुभ माना जाता है यहां से बृहस्पति की दृष्टि लग्न; नवम व एकादश भाव पर होगी, लग्न पर बृहस्पति की दृष्टि के प्रभाव से आपके विचारों में सात्विकता आयेगी एवं आपका वजन भी बढ़ सकता है अत: खानपान का विशेष ध्यान रखें, 

बृहस्पति के नवम भाव पर प्रभाव से आपका भाग्य सर्वोन्नति की ओर अग्रसर रहेगा एवं धर्म में आपकी आस्था बढ़ेगी, बृहस्पति के एकादश भाव पर दृष्टि के प्रभाव से आपको अपने मित्रों से सहयोग मिलेगा और यदि आपके बड़े भाई है तो उनका भी सहयोग आपको मिलेगा,

इस वर्ष आपको अक्सर कम दूरी की यात्रायें करनी पड़ सकती है, आपको इस वर्ष कर्ज लेने में थोड़ी सावधानी रखनी होगी, 12 अप्रैल के पश्चात राहु के छठे भाव पर गोचर के कारण आपके शत्रु आपके विरुद्ध षडयंत्र रच सकते है अतः आपको अपने शत्रुओं से भी इस वर्ष सावधान रहना होगा और यही राहु आपको शत्रुओं के षडयंत्र को निष्फल करेगा व उनपर विजय दिलवायेगा, 

शेयर या कमोडिटी बाज़ार में निवेश काफी सोच समझ कर करें एवं निवेश में किसी भी प्रकार का जोखिम न लें क्योंकि इस वर्ष हानि की सम्भावना है, इस वर्ष आपके अन्दर साहस और मनोबल में वृद्धि होगी |

इस वर्ष को अपने अनुकूल करने व सर्वोन्नती के लिये एकमुखी, दोमुखी व नौमुखी इन तीनों रुद्राक्षों को धारण करें |

वृश्चिक राशिफल ( Vrishchik Rashifal ) – व्यवसाय :

वृश्चिक राशिफल के अनुसार इस वर्ष आपको अपने व्यवसाय के संघर्षों में उलझाव का सामना करना पड़ सकता है, परन्तु वर्ष के उत्तरार्द्ध में समस्याओं का समुचित हल आपको मिलेगा, यदि आप व्यापार करते है तो इस वर्ष आपके व्यापार में विस्तार होने की सम्भावना है, इस वर्ष आपको अपने व्यापार के लिये ऋण लेना पड़ सकता है,यदि आप अपने व्यापार में परिवर्तन करना चाहते है तो यह बहुत ही स्वर्णिम समय है आपके लिए, आपको अपने व्यापार के लिये धन के लेन-देन में सावधानी रखनी होगी पैसों को लेकर कोई विवाद हो सकता है,

इस वर्ष आपके व्यापार के साख में वृद्धि होगी, यदि आप नौकरीपेशा हैं तो अधीनस्थ कर्मचारीयों के हितों का ध्यान रखें जिससे की शनिदेव की कृपा आप पर बनी रहे और अपने उच्चाधिकारियों से किसी भी प्रकार का विवाद न करें, नौकरी में पदोन्नति होने की सम्भावना है या कोई नया कार्यभार आपको मिल सकता है |

अपने व्यवसाय के उन्नति हेतु आप “हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें |  

वृश्चिक राशिफल ( Vrishchik Rashifal ) – स्वास्थ्य :

वृश्चिक राशिफल के अनुसार इस वर्ष आपको 12 अप्रैल के पश्चात राहु के रोग भाव में गोचर के कारण अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा, इस वर्ष आपको मानसिक तनाव व चिंता का सामना करना पड़ सकता है, इस वर्ष आपको उच्च रक्तचाप एवं ह्रदय से सम्बन्धित रोग पर विशेष ध्यान रखना होगा, 

पहले से चली आ रही बीमारियों के ईलाज में लापरवाही आपके हित में नही होगा, इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए प्राकृतिक जीवन शैली अपनाना ज्यादा उचित होगा, इस वर्ष “राहु-केतु की शान्ति” करना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होगा |     

 

वृश्चिक राशिफल ( Vrishchik Rashifal ) – दाम्पत्य जीवन एवं पारिवारिक जीवन :

वृश्चिक राशिफल के अनुसार पारिवारिक सुख शान्ति की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा रहेगा, इस वर्ष आपका वैवाहिक जीवन मधुर एवं आनन्ददायक रहेगा एवं हर एक परिस्थिति में पति पत्नी को एक दुसरे का साथ मिलेगा, यदि आपकी कोई संतान है तो शनि के पञ्चम भाव पर प्रभाव के कारण संतान से वैचारिक मतभेद हो सकता है, घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है, आपका अपने भाई बहनों से थोड़ा बहुत विवाद हो सकता है,

इस वर्ष आपको अपने भाई बहनों से स्नेहयुक्त व्यवहार करना होगा साथ ही साथ अन्य पारिवारिक सदस्यों से मधुर सम्बन्ध बना रहेगा और आपको पारिवारिक सदस्यों से सहयोग भी मिलेगा, आपके रिश्तेदार लोग इस वर्ष आपसे ईर्ष्या का भाव रखेंगे |

 

वृश्चिक राशिफल ( Vrishchik Rashifal ) – शिक्षा :

वृश्चिक राशिफल के अनुसार इस वर्ष आपको शिक्षा के क्षेत्र में मनोकूल सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी पूर्ण मानसिक क्षमता का प्रयोग करना होगा, इस वर्ष 13 अप्रैल के पश्चात शनि व बृहस्पति का सम्बन्ध पञ्चम भाव से होने से विद्यार्थियों को विशेष परिश्रम की आवश्यकता होगी और आपके द्वारा किये गए परिश्रम का बहुत ही अच्छा प्रतिफल मिलेगा,

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों को उनके द्वारा किये गए परिश्रम का फल थोड़ा विलम्ब से मिलेगा परन्तु यदि आपने अपनी पूर्ण क्षमता से प्रयास किया है तो आपको परिणाम बहुत ही अच्छा मिलेगा | 

वृश्चिक राशिफल ( Vrishchik Rashifal ) – उपाय :

वृश्चिक राशिफल के अनुसार इस वर्ष यदि आप परिस्थितियों को अपने प्रतिकूल महसूस कर रहे हो तो निम्न उपाय करें जिससे आपको काफी राहत मिलेगी –   

  • किसी वृद्धाश्रम या अनाथालय में अन्न दान करें
  • बन्दरों को चने खिलायें
  • देवों के सेनापति भगवान कार्तिकेय की आराधना करें

गणपति अथर्वशीर्ष से लाभ व पाठ विधि

रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व धारण विधि

नवग्रह शान्ति विधि

यदि आप अपनी कुण्डली के अनुसार अपना भविष्य जानना चाहते है या किसी विशेष प्रश्न का ज्योतिषीय हल चाहते है तो एस्ट्रोरुद्राक्ष के ज्योतिषी से अभी परामर्श लें