Dhanu Rashi 2024 – धनु राशिफल 2024

dhanu rashi 2024

धनु (dhanu rashi 2024) राशिफल के अनुसार 2024 में शनिदेव कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में 30 अप्रैल तक फिर वर्ष पर्यंत वृष राशि में रहेंगे, मुख्य ग्रहों में जिनका राशि परिवर्तन 1 वर्ष से अधिक समय में होता है उनमे इस वर्ष राहू-केतु, शनि की राशियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा, केवल बृहस्पति का ही राशि परिवर्तन होगा | 

साढ़े सात साल की साढ़ेसाती के पश्चात तीसरे घर में शनि का भ्रमण अत्यंत शुभ माना जाता है इसके प्रभाव से आपके अंदर के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी, आपके सारे बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे और आप सर्वोन्नती की ओर अग्रसर होंगे इस वर्ष शनिदेव  आपके लिए बहुत अधिक सहायक सिद्ध होंगे उनकी प्रसन्नता आपके वर्षों का कष्ट हर लेगी

यह वर्ष आपके लिये बहुत ही शानदार एवं सुखमय होगा एवं आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी, आपको सर्वत्र मान सम्मान मिलेगा, इस वर्ष शनिदेव की दृष्टि पञ्चम; नवम एवं द्वादश भाव पर होगी, जिस कारण आपके विचारों एवं स्वभाव में गंभीरता रहेगी, आपके अन्दर आध्यात्मिकता का भाव उत्त्पन्न होगा आप अपने धन के व्यय पर नियन्त्रण कर पायेंगे एवं यदि आपके कार्य का सम्बन्ध यदि विदेश से है तो उसमें उन्नति कि सम्भावना रहेगी

वर्ष के आरम्भ से बृहस्पतिदेव पञ्चम भाव में रहेंगे, पञ्चम भाव में बृहस्पति का भ्रमण अत्यंत शुभ माना जाता है यहां से बृहस्पति की दृष्टि लग्न; नवम व एकादश भाव पर होगी, जिससे 31 अप्रैल तक आपका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर रहेगा धार्मिक गतिविधियों में आपका मन लगा रहेगा तीर्थ यात्रा का भी अवसर मिल सकता है, आपको अपने मित्रों से सहयोग मिलेगा और यदि आपके कोई बड़े भाई है तो उनका भी सहयोग आपको मिलेगा, आपका भाग्य सर्वोन्नति की ओर अग्रसर रहेगा

इस वर्ष कड़ी मेहनत और लगन के बल पर आप एक नया मुकाम हासिल करेंगे एवं बृहस्पति के प्रभाव से आपके अंदर सही और तात्कालिक निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी आपकी बुद्धिमत्ता से आपके आसपास के लोग प्रभावित रहेंगे

इस वर्ष कार्यविशेष के कारण यात्रायेँ करनी पड़ सकती है जो कि लाभकारी होगी, राजनीति के क्षेत्र से संबंध रखने वाले व्यक्तियों को इस वर्ष अच्छी सफलता मिलेगी, इस वर्ष स्थान परिवर्तन की भी संभावना रहेगी जिसके कारण आपको कुछ अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ सकता है

राहू के प्रभाव से इस वर्ष भूमि भवन के लेनदेन से सम्बंधित कोई विवाद हो सकता है विवाद को संयम व विवेक से हल करें, थोड़ी सी असावधानी से विवाद बहुत अधिक बढ़ सकता है |

इस वर्ष को अपने अनुकूल करने व सर्वोन्नती के लिये एकमुखी ,चारमुखी व आठमुखी इन तीनों रुद्राक्षों को धारण करें |

आर्थिक (dhanu rashi 2024) :

धनु (dhanu rashi 2024) राशिफल के अनुसार आर्थिक रूप से यह वर्ष ठीक रहेगा, वर्ष के उत्तरार्ध में कुछ आर्थिक चुनौतियां आ सकती है  पर आप उन स्थितियों को आसानी से संभाल लेंगे, प्रति माह कुछ ना कुछ बचत करते रहना आपकी आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा रहेगा, इस वर्ष आपको अपने भाई बहनों की आर्थिक मदद करने की आवश्यकता पड़ सकती है

इस वर्ष किसी अन्य व्यक्ति के सलाह से कोई निवेश न करें जो भी निवेश करना हो उस पर अच्छे से विचार करके ही निवेश करें, किसी को धन उधार ना दे उसकी वापसी में काफी विलंब हो सकता है या हो सकता है कि उसकी वापसी ही ना हो

यदि आप कोई ज्योतिषीय परामर्श चाहते हैं तो हमारे वेबसाईट के माध्यम से सम्पर्क करके आप परामर्श ले सकते है परामर्श का विवरण भी डिस्क्रिप्सन बाक्स में दे दिया गया है,

व्यापार (dhanu rashi 2024) :

धनु (dhanu rashi 2024) राशि के व्यापारियों के लिये यह वर्ष अच्छा रहेगा, व्यापार में विस्तार होने की सम्भावना रहेगी, वर्ष के मध्य में अपने व्यापार में प्रगति के लिये ऋण लेना पड़ सकता है,  यदि आप अपने व्यापार में परिवर्तन करना चाहते है तो यह वर्ष आपके लिए बहुत ही स्वर्णिम होगा, आपको अपने व्यापार के लिये धन के लेन-देन में सावधानी रखनी होगी पैसों को लेकर कोई विवाद हो सकता

वर्ष के अंत में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण आपके व्यापार में कुछ नरमी आ सकती है इस समय आपको अपने व्यापार की तरक्की के लिये कुछ नये तरीकों को अपनाने की आवश्यकता पड़ेगी

नौकरी (dhanu rashi 2024) :

धनु (dhanu rashi 2024) राशि के अनुसार नौकरी करने वाले लोगों के लिये वर्ष उत्तम रहेगा, इस वर्ष अपने अधीनस्थ कर्मचारीयों के हितों का ध्यान रखें जिससे की शनिदेव की कृपा आप पर बनी रहे और अपने उच्चाधिकारियों से किसी भी प्रकार का विवाद न करें, नौकरी में पदोन्नति होने की सम्भावना है या कोई नया कार्यभार आपको मिल सकता है |

केतु के दशम भाव पर प्रभाव के कारण आप अपने सहकर्मियों से कुछ दूरी बना सकते हैं 23 सितंबर से 10 अक्टूबर के मध्य आपकी नौकरी में अचानक से ही कोई बदलाव या तरक्की हो सकती है यह समय नौकरी के लिये बहुत ही अच्छा रहेगा, वर्ष के अंत में आप बिना किसी कारण के नौकरी छोड़ने का प्रयास कर सकते हैं परंतु जब तक नई नौकरी न मिल जाये तब तक पुरानी नौकरी ना छोड़े अन्यथा आप परेशानी में पड़ जायेगे

अपने कार्य स्थल पर आप सभी की मदद करेंगे लेकिन अपने कार्य को छोड़कर किसी अन्य की मदद करना आपके लिए हितकर नहीं होगा

पारिवारिक एवं वैवाहिक (dhanu rashi 2024) :

धनु (dhanu rashi 2024) राशि के अनुसार इस वर्ष अधिक व्यस्तता होने के कारण आप अपने घर परिवार को थोड़ा कम समय दे पायेगे, पारिवारिक सदस्यों की उपेक्षा करने से बचें

यदि आप संयुक्त परिवार में रहते हैं तो 23 मई से 1 जून के मध्य बिना वजह के अहम के कारण घर में विवाद हो सकता है उस समय आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें क्योंकि आपकी प्रतिष्ठा ज्यादा महत्वपूर्ण है

वर्ष के आरंभ में वैवाहिक दंपतियों के मध्य थोड़ा बहुत तनाव रहेगा लेकिन यह स्वतः ही धीरे-धीरे सही हो जायेगा, 14 जून से 29  जून के मध्य वैवाहिक दंपतियों के मध्य कुछ गलतफहमी हो सकती है जिसका निराकरण आप अपने विवेक से करें

 नि:संतान दंपतियों को इस वर्ष संतान सुख मिलने की संभावना रहेगी

स्वास्थ्य (dhanu rashi 2024) :

धनु (dhanu rashi 2024) राशि के अनुसार इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा, पहले से चले आ रहे रोगों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही का परिणाम कष्टकारी हो सकता है, अपने आपको किसी बात को लेकर अधिक मानसिक तनाव की अपेक्षा अपने आपको शान्त रखना होगा और बहुत ही ज्यादा सोच विचार या चिन्ताओं से भी बचना आपके लिये ठीक होगा,

वर्ष के आरम्भ में आपका वजन भी बढ़ सकता है अत: खानपान का विशेष ध्यान रखें, 1 मई से बृहस्पति के छठे भाव में आने पर आपको लीवर और पेट की समस्याओं से कष्ट मिल सकता है, यदि आपको रक्तचाप या मधुमेह है तो उसका उपचार सही तरीके से करें 

इस वर्ष स्वास्थ्य लाभ के लिये महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें |

शिक्षा (dhanu rashi 2024) :

धनु (dhanu rashi 2024) राशि के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे, आपको शिक्षा के क्षेत्र में मनोकूल सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी पूर्ण मानसिक क्षमता का प्रयोग करना होगा, इस वर्ष शनि व बृहस्पति का सम्बन्ध पञ्चम भाव से होने से विद्यार्थियों को विशेष परिश्रम की आवश्यकता होगी और आपके द्वारा किये गए परिश्रम का बहुत ही अच्छा प्रतिफल मिलेगा,

वर्ष के आरंभ में ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की संभावना रहेगी लेकिन 1 मई के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों को उनके द्वारा किये गए परिश्रम का फल थोड़ा विलम्ब से मिलेगा परन्तु यदि आपने अपनी पूर्ण क्षमता से प्रयास किया है तो आपको परिणाम बहुत ही अच्छा मिलेगा | 

ज्योतिषीय उपाय (dhanu rashi 2024) :

धनु (dhanu rashi 2024) राशिफल के अनुसार इस वर्ष यदि आप परिस्थितियों को अपने प्रतिकूल महसूस कर रहे हो तो निम्न उपाय को करें जिससे आपको काफी राहत मिलेगी –  

  • विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें
  • वर्ष के उत्तरार्ध में गुरुवार को चने की दाल दान दें
  • गाय को रोटी खिलायेँ

1 से 21 मुखी रुद्राक्ष से लाभ 

आज का पञ्चाङ्ग 

शीघ्र नौकरी पाने का उपाय

मांगलिक दोष क्या है और उसका प्रभावी अचूक उपाय

नवग्रह शान्ति विधि

रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व धारण विधि

रुद्राक्ष धारण करें अपने नक्षत्र के अनुसार

यदि आप अपनी कुण्डली के अनुसार अपना भविष्य जानना चाहते है या किसी विशेष प्रश्न का ज्योतिषीय हल चाहते है तो एस्ट्रोरुद्राक्ष के ज्योतिषी से अभी परामर्श लें