मीन राशिफल (meen rashi 2024) के अनुसार 2024 में शनिदेव कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में 30 अप्रैल तक फिर वर्ष पर्यंत वृष राशि में रहेंगे, मुख्य ग्रहों में जिनका राशि परिवर्तन 1 वर्ष से अधिक समय में होता है उनमे इस वर्ष राहू-केतु, शनि की राशियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा, केवल बृहस्पति का ही राशि परिवर्तन होगा |
मीन राशि (meen rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष साढेसाती का प्रथम चरण चल रहा है, शनिदेव के अपने मूल त्रिकोण राशि कुंभ में स्थित होने के कारण इस साढेसाती का प्रभाव आपके लिये कष्टकारी नहीं होगा क्योंकि जब भी कोई ग्रह अपनी राशि में होता है तब वह शुभ फल प्रदान करता है यहाँ से शनिदेव की दृष्टि द्वितीय; षष्ठम व नवम भाव पर होगी, जिसके प्रभाव से पैतृक सम्पत्ति को लेकर विवाद हो सकता है, आपके शत्रु आपको हानि पहुंचाने के लिये आपके विरुद्ध षडयंत्र रच सकते है परन्तु शनि की छठे भाव पर दृष्टि के प्रभाव से आपके शत्रुओं के सारे षड्यंत्र निष्फल होंगे एवं आप सकुशल रहेंगे साथ ही साथ आपके शत्रु आपके समक्ष निस्तेज होने को विवश हो जायेंगे, शनि देव आपके अन्दर आध्यात्मिकता का भाव उत्त्पन्न करेंगे एवं योग साधना के क्षेत्र में उन्नति की प्राप्ति हो सकती है,
वर्ष के आरम्भ में देव गुरु बृहस्पति द्वितीय भाव होंगे जहां से बृहस्पति की दृष्टि षष्ठम; अष्टम व दशम भाव पर होगी, जिसके प्रभाव से आपकी उन्नति में जो भी बाधायें आ रही होंगी वह समाप्त होगी और आप अपनी उन्नति की ओर तीव्रता से अग्रसर होंगे, ऐसे कार्य जो काफी समय से अटके हुए थे और जिनके पूरा होने में अनेकों व्यवधान आ रहे थे वे सभी अधूरे कार्य इस वर्ष पूरे हो जायेगे
राहु के लग्न में होने के कारण थोड़ा मानसिक तनाव बढ़ सकता है, इस वर्ष आप किसी भी दस्तावेज या कानूनी प्रपत्रों पर ठीक प्रकार से पढ़े बिना हस्ताक्षर न करें, वर्ष के मध्य में किसी गलतफहमी या भ्रम के कारण आपका अपने मित्रों से वैचारिक मतभेद हो सकता है,
अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ना आपके लिये उचित नहीं होगा इस वर्ष आपको मानसिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता होगी एवं व्यर्थ की चिन्तायें आपको कष्ट दे सकती है, इस वर्ष आपके नाते रिश्तेदार आपसे कुछ दुरी बना सकते हैं |
इस वर्ष को अपने अनुकूल करने व सर्वोन्नती के लिये तीन मुखी, पाँच मुखी व सात मुखी इन तीनों रुद्राक्षों को धारण करें |
आर्थिक (meen rashi 2024) :
मीन राशिफल (meen rashi 2024) के अनुसार आर्थिक रूप से यह वर्ष मिश्रित प्रभाव देगा यदि आपके ऊपर कोई ऋण है तो बृहस्पति के छठे भाव पर दृष्टि के प्रभाव से उस ऋण की आसानी से अदायगी हो सकती है
इस साल आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ न कुछ परेशानी बनी रहेगी व आपके आय में वृद्धि का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि आमदनी से अधिक खर्च होने से स्थिति गड़बड़ हो सकती है, इस वर्ष धन आयेगा तो अवश्य लेकिन उसका सही वित्तीय संतुलन के साथ उपयोग करेंगे तो यह यह वर्ष औसत से बढ़िया रहेगा
व्यापार (meen rashi 2024) :
मीन राशिफल (meen rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष आपको अपने व्यवसायिक गतिविधियों में विशेष सतर्कता रखनी होगी, आपके मन में व्यवसाय से सम्बंधित नित नये नये विचार आयेंगे जिनमें से सभी आपके व्यवसाय के हित में प्रासंगिक नहीं होंगे इन बातों का ध्यान रखें,
यदि आप साझेदारी में व्यापार करते है तो आपको अपने साझेदार के व्यापारिक सुझावों पर ध्यान देना लाभप्रद होगा, इस वर्ष आप अपने व्यवसाय में थोड़ा बहुत जोखिम भी ले सकते है, यदि आपका व्यवसाय का सम्बन्ध विदेश से है तो उसमें मनोकूल लाभ मिलने की सम्भावना है और यदि आप अपने व्यवसाय का विस्तार विदेश तक करना चाहते है तो यह वर्ष आपके लिये बहुत ही लाभप्रद हो सकता है,
नौकरी (meen rashi 2024) :
मीन राशिफल (meen rashi 2024) के अनुसार नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्यस्थल पर सभी पसंद करेंगे व आपके द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंसा होगी, इस वर्ष आपके पदोन्नति की काफी सम्भावना है, 15 मार्च से 23 अप्रैल के मध्य अपने क्रोध को नियंत्रण में रखें क्योंकि कार्य स्थल पर विवाद होने की सम्भावना रहेगी किसी भी प्रकार के विवाद से बचें, बृहस्पति के शुभ प्रभाव से 1 मई से पहले नौकरी में मनोवांछित उन्नति मिल सकती है, नौकरी परिवर्तन के लिये अगस्त सितंबर का महीना अनुकूल रहेगा
अपने व्यवसाय के उन्नति हेतु आप “कनकधारा स्तोत्र” का पाठ करें |
पारिवारिक एवं वैवाहिक (meen rashi 2024) :
मीन राशिफल के अनुसार पारिवारिक सुख शान्ति की दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहेगा, केतु के सप्तम भाव में स्थिति के कारण दम्पतियों में थोड़ा बहुत अनबन होने की सम्भावना रहेगी वर्ष के आरंभ में आपकी हठधर्मिता के कारण घर परिवार में अशान्ति का माहौल व्याप्त हो सकता है और जब 1 मई के पश्चात देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि केतु पर पड़ेगी तब वैवाहिक दम्पत्तियों के मध्य सम्बन्ध मधुर एवं सामंजस्य पूर्ण हो जायेगा,
पारिवारिक सदस्यों के साथ सम्बन्ध कभी नरम कभी गरम रह सकता है, परिवार में धन संपत्ति को लेकर भी विवाद हो सकता है लेकिन आप अपनी बौद्धिकता से माहौल को सामान्य बना लेंगे, आपके कुशल व्यवहार के कारण आपके कुटुंब के लोग हर परिस्थिति में आपके साथ रहेंगे, अविवाहित लोगों का 1 मई के पश्चात सगाई या विवाह होने की संभावना रहेगी
स्वास्थ्य (meen rashi 2024) :
मीन राशिफल (meen rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष बृहस्पति के शुभ प्रभाव के कारण आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, स्वास्थ्य से सम्बंधित किसी विशेष परेशानी की सम्भावना कम ही रहेगी आपको मधुमेह व नेत्रों से सम्बंधित रोगों पर विशेष ध्यान देना होगा,
पहले से चलें आ रहे रोगों में थोड़ी सावधानी रखने की आवश्यकता होगी साथ ही साथ कुछ मानसिक उलझनों के कारण अनिद्रा रोग का सामना करना पड़ सकता है, शनि के प्रभाव से थोड़ा बहुत शारीरिक कष्ट मिल सकता है, खान पान का ध्यान न रखने से अजीर्ण आदि रोग हो सकता है |
शिक्षा (meen rashi 2024) :
मीन राशिफल के अनुसार इस वर्ष विद्यार्थियों को थोड़ी अधिक मेहनत व लगन से पढ़ाई करना होगा, इस वर्ष आपकी राशि में राहु भ्रमण करते हुये आपको आपके लक्ष्य से भटकाने का प्रयास करेगा किन्तु आप इधर उधर की बातों में न पड़कर केवल अपनी पढाई पर ध्यान दें और पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों से दूर रहें
देवगुरु बृहस्पति के प्रभाव से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों के लिये यह वर्ष से सफलता दायक होगा अतः एकाग्रता व उच्च मनोबल के साथ परीक्षाओं की तैयारी करें ताकि आपको कर्म और भाग्य दोनों के संयोग से सफलता मिल सके, इस वर्ष आप अपने पढ़ाई के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करें अन्यथा परिणाम विपरीत भी हो सकता है ,
ज्योतिषीय उपाय (meen rashi 2024):
मीन राशिफल (meen rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष यदि आप परिस्थितियों को अपने प्रतिकूल महसूस कर रहे हो तो निम्न उपाय को करें जिससे आपको काफी राहत मिलेगी –
- प्रत्येक गुरुवार को गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें
- तिल मिश्रित दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें
- मछलियों को आटे की गोली खिलायें
मांगलिक दोष क्या है और उसका प्रभावी अचूक उपाय
नवग्रह शान्ति विधि
रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व धारण विधि
रुद्राक्ष धारण करें अपने नक्षत्र के अनुसार
यदि आप अपनी कुण्डली के अनुसार अपना भविष्य जानना चाहते है या किसी विशेष प्रश्न का ज्योतिषीय हल चाहते है तो एस्ट्रोरुद्राक्ष के ज्योतिषी से अभी परामर्श लें…