Kumbh Rashi 2024 – कुम्भ राशिफल 2024

kumbh rashi 2024

कुम्भ (kumbh rashi 2024) राशिफल के अनुसार 2024 में शनिदेव कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में 30 अप्रैल तक फिर वर्ष पर्यंत वृष राशि में रहेंगे, मुख्य ग्रहों में जिनका राशि परिवर्तन 1 वर्ष से अधिक समय में होता है उनमे इस वर्ष राहू-केतु, शनि की राशियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा, केवल बृहस्पति का ही राशि परिवर्तन होगा | 

इस वर्ष शनि देव आपकी राशि लग्न में बैठकर साढ़े साती का प्रभाव देंगे परंतु अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में स्थित होने के कारण शनि देव आपको कष्टकारी परिणाम नहीं देंगे अपितु आपके लिए एक छत्र छाया का निर्माण करेंगे और आपको शुभ प्रभाव प्राप्त होगा इस वर्ष आपको धर्म और कर्म में सन्तुलन बना कर चलाना होगा ताकि आपको सर्वांगीण उन्नति मिल सके, इस वर्ष साढ़ेसाती के दौरान संघर्ष और चुनौतियों के मध्य उपलब्धियाँ भी मिलती रहेंगी,

राशिलग्न से शनिदेव की दृष्टि तृतीय; सप्तम एवं दशम भाव पर होगी जिसके प्रभाव से आप अति उत्साहित व निर्भीक हो सकते हैं, साथ ही साथ कई बार यात्रायें करनी पड़ सकती है, वैवाहिक जीवन में थोड़ी बहुत अनबन बनी रह सकती है, अपने कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम कि आवश्यकता होगी, कई बार आप समाज व परिवार से कटकर आत्मकेंद्रित हो सकते है और आपके अंदर आलस्य कि अधिकता हो सकती है     

वर्ष के आरम्भ से बृहस्पति तृतीय भाव में होंगे जहां से बृहस्पति की दृष्टि सप्तम; नवम व एकादश भाव पर होगी, बृहस्पति की मुख्यतः यह  दृष्टि आपके धर्म कर्म भाव पर होगी जो कि यह एक अत्यंत शुभ स्थिति है इसके प्रभाव से आपकी निर्णय क्षमता बेहतर होगी एवं आपकी योजनाएं लाभकारी होगी, सर्वत्र मान प्रसिद्धि मिलेगी, आपका भाग्य आपके पक्ष में होगा और आप अनुशासित जीवन जीने का प्रयास करेंगे

इस वर्ष यदि आप ध्यान साधना के क्षेत्र से सम्बन्ध रखते है तो इस क्षेत्र में उन्नति हो सकती है, यदि आपके कोई बड़े भाई हो तो उनसे अथवा अपने घनिष्ठ मित्रों से आपको सहयोग मिलेगा,

यह वर्ष आपके लिये बहुत ही शान्तिमय रहेगा और आपके जो भी काम पहले से रुके हुए है वो सभी कार्य धीरे धीरे बनने लगेंगे, इस वर्ष आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास करेंगे परन्तु आपका कोई अहित न कर पायेंगे और इन सभी शत्रुओं का पराभव होगा, पहले से किये गये निवेश में लाभ होने की सम्भावना है,

यदि आप इस वर्ष भूमि भवन के लेनदेन का विचार कर रहे हैं तो वर्ष के उत्तरार्ध का समय अनुकूल रहेगा

इस वर्ष राहु के दूसरे घर में स्थित होने के कारण आपको अपने खान-पान में शुद्धता का विशेष ध्यान रखना होगा, यदि आप तंबाकू या मदिरा का सेवन करते हैं तो इन सबसे दूर रहना आपके लिये हितकर होगा, यदि आपका कोई वाद न्यायालय में चल रहा हो तो उसमें अनावश्यक विलम्ब का सामना करना पड़ सकता है

इस वर्ष को अपने अनुकूल करने व सर्वोन्नती के लिये चार मुखी, छहमुखी व सात मुखी इन तीनों रुद्राक्षों को धारण करें |

आर्थिक (kumbh rashi 2024) :

कुम्भ राशि (kumbh rashi 2024) के अनुसार आर्थिक रूप से यह वर्ष बेहतरीन होगा, 30 अप्रैल तक बृहस्पति के प्रभाव से आपकी आमदनी अच्छी रहेगी और आपके आय में उत्तरोत्तर वृद्धि होती रहेगी, एक से अधिक जगहों से आय प्राप्त होने कि सम्भावना रहेगी

इस वर्ष आपके खर्चों में भी अधिकता रहेगी इसलिये आपको अपने आमदनी और खर्चे में एक संतुलन बनाकर चलना होगा ताकि आर्थिक स्थितियां गड़बड़ ना हो

दूसरे भाव में स्थित राहु आपके धन संचय में कुछ व्यवधान ला सकते हैं और आपको किसी भी प्रकार के निवेश में सावधानी रखनी होगी खासकर सुनी सुनाई बातों के आधार पर निवेश करने से बचें 

व्यापार (kumbh rashi 2024) :

कुम्भ राशि (kumbh rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष आपका व्यापार एक नए आयाम पर होगा, आपको अपने व्यापार विस्तार से सम्बंधित योजनाओं को सावधानीपूर्वक लागू करना होगा और साथ ही साथ योजना से सम्बन्धित तथ्यों पर सूक्ष्मता से ध्यान देना होगा ताकि आप योजना को ठीक से लागू कर सकें, वर्ष के पूर्वार्ध में व्यापारिक गतिविधियों से लाभ अप्रत्याशित रूप से बढ़ सकता है

कोई भी छोटे बड़े व्यवसायिक निर्णय बुद्धिमता व सूझ-बूझ से लें, व्यापारिक लेनदेन का विशेष ध्यान रखें ख़ास कर माल उधार देने में क्योंकि इस वर्ष उधार दिये हुये माल के मूल्य की वापसी में विलम्ब होने की सम्भावना रहेगी, यदि आपका व्यापार साझेदारी में है तो आपको धोखा मिलने की संभावना रहेगी अतः सावधान रहें

नौकरी (kumbh rashi 2024) :

कुम्भ राशि (kumbh rashi 2024) के अनुसार नौकरीपेशा लोगों को इस वर्ष अपने सहकर्मियों के साथ सामंजस्य बना कर चलना होगा और अपने उच्चाधिकारियों के बातो की अवहेलना करना उचित नहीं होगा, कार्यस्थल पर आपके द्वारा किये गये अच्छे कार्यो के कारण सराहना मिल सकती है, आपके ईच्छानुसार मनोकुल स्थान पर आपका स्थानान्तरण हो सकता है, 20 अक्टूबर के बाद आपकी नौकरी में अप्रत्याशित बदलाव हो सकता है आपकी पदोन्नति की बहुत अधिक संभावना रहेगी या आपकी नौकरी में परिवर्तन हो सकता है

अपने व्यवसाय के उन्नति हेतु आप “दशरथ कृत शनि स्तोत्र” का पाठ करें |

पारिवारिक एवं वैवाहिक (kumbh rashi 2024) :

कुम्भ राशि (kumbh rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष आप अपने घर परिवार में भौतिक सुख सुविधाओं युक्त समय व्यतीत करेंगे, यदि कोई घरेलू विवाद चल रहा हो तो वर्ष के अंत में किसी मध्यस्थ के प्रयासों से विवाद का अंत हो सकता है, 23 अप्रैल से 1 जून के मध्य कुटुंब में किसी से बिना बात के विवाद होने की संभावना रहेगी

इस वर्ष आपको अपने जीवन साथी की ओर से कुछ महत्वपूर्ण सलाह मिलेगा जिस पर ध्यान देना आपके लिये हितकर होगा और बृहस्पति के सप्तम भाव पर शुभ प्रभाव के कारण आपका वैवाहिक जीवन सामंजस्य पूर्ण रहेगा परन्तु शनिदेव के प्रभाव से कभी कभी थोड़ा अनबन भी हो सकता है, शनि देव भले ही वैवाहिक दंपतियों के जीवन में कितना भी तनाव लाने का प्रयास करें परंतु बृहस्पति के शुभ प्रभाव से आपसी संबंध बिगाड़ नहीं पायेगा और वैवाहिक दम्पत्तियों का जीवन सुखमय रहेगा

स्वास्थ्य  (kumbh rashi 2024):

कुम्भ राशि (kumbh rashi 2024) के अनुसार आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं आपकी प्राण ऊर्जा उच्चतम स्तर होगी, इस वर्ष पहले से चले आ रहे रोगों में आराम मिलेगा एवं यदि कोई रोग उत्त्पन्न हो रहा हो तो समय से उसका समुचित उपचार कर लें साथ ही साथ आपको अपना डाक्टर खुद बनना स्वास्थ्य के लिये ठीक नहीं होगा, आपको गले और किड़नी से सम्बंधित रोग पर विशेष ध्यान देना होगा इन दोनों से कष्ट मिल सकता है, आपके लिए प्राकृतिक जीवनशैली अपनाना स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभप्रद होगा |  

शिक्षा (kumbh rashi 2024) :

कुम्भ राशि (kumbh rashi 2024) के अनुसार यह वर्ष विद्यार्थियों के लिये अच्छा रहेगा और जो भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है उन्हें विशेष परिश्रम करने की आवश्यकता होगी, शनि के राशिलग्न पर भ्रमण के कारण

प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को थोड़ा विलंब से सफलता मिल सकती है उन्हे अपने परिश्रम पर विश्वास रखना होगा परिश्रम का प्रतिफल अवश्य ही मिलेगा, शनि के प्रभाव से विद्यार्थियों में आलस्य की वृद्धि होगी साथ ही साथ पढाई से मन उचाट भी हो सकता है, आपकी शिक्षा निर्बाध रूप से चलती रहे इसके लिये इन सब बातों पर नियंत्रण रखना जरुरी होगा, जून के महीने में आपकी शिक्षा में कुछ व्यवधान आ सकता है

 यदि आपका पढ़ाई से मन उचाट हो रहा हो 7 शनिवार को सायंकाल में पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलायें |     

ज्योतिषीय उपाय:

कुम्भ राशि (kumbh rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष यदि आप परिस्थितियों को अपने प्रतिकूल महसूस कर रहे हो तो निम्न उपाय को करें जिससे आपको काफी राहत मिलेगी – 

  • शनिवार के दिन शनि अष्टोत्तरशतनामावली का पाठ करें
  • सरसों के तेल का छाया दान करें
  • हनुमान जी को चोला चढ़ायें

1 से 21 मुखी रुद्राक्ष से लाभ 

आज का पञ्चाङ्ग 

शीघ्र नौकरी पाने का उपाय

मांगलिक दोष क्या है और उसका प्रभावी अचूक उपाय

नवग्रह शान्ति विधि

रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व धारण विधि

रुद्राक्ष धारण करें अपने नक्षत्र के अनुसार

यदि आप अपनी कुण्डली के अनुसार अपना भविष्य जानना चाहते है या किसी विशेष प्रश्न का ज्योतिषीय हल चाहते है तो एस्ट्रोरुद्राक्ष के ज्योतिषी से अभी परामर्श लें