Makar Rashi 2024 – मकर राशिफल 2024

makar rashi 2024

मकर (makar rashi 2024) राशिफल के अनुसार 2024 में शनिदेव कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में 30 अप्रैल तक फिर वर्ष पर्यंत वृष राशि में रहेंगे, मुख्य ग्रहों में जिनका राशि परिवर्तन 1 वर्ष से अधिक समय में होता है उनमे इस वर्ष राहू-केतु, शनि की राशियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा, केवल बृहस्पति का ही राशि परिवर्तन होगा | 

यह वर्ष आपके लिये ठीक रहेगा, इस वर्ष शनि की साढ़ेसाती अपने आखिरी चरण में है परंतु यह आपके लिए कष्टकारी नहीं होगा क्योंकि यहां पर शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में स्थित है और कोई भी ग्रह जब अपने ही घर में स्थित होता है तो अनुकूल प्रभाव देता है इस कारण अब आपको साढ़ेसाती के प्रभावों में थोड़ी नरमी का अहसास होगा, साथ ही साथ साढ़ेसाती के पहले के दो चरणों में आपने जो संघर्ष व परिश्रम किया उसके प्रतिफल के मिलने का समय आ गया है,

शनिदेव की दृष्टि चतुर्थ; अष्टम एवं एकादश भाव पर होगी जिस कारण आपके सुख शान्ति में थोड़ी विघ्न बाधा आ सकती है एवं किसी कार्य विशेष के कारण आपको अपनी जन्मभूमि से दूर रहना पड़ सकता है, शत्रुओं के गुप्त षड़यंत्र आपके सामने प्रकट होंगे एवं यदि आप कोई रिसर्च का कार्य करते हैं तो उसमे आपको मनोवांछित सफलता मिल सकती है आय में थोड़ी कमी आ सकती है एवं आपका अपने मित्रों से थोड़ा अनबन हो सकता है,

वर्ष के आरम्भ से बृहस्पति चतुर्थ भाव में होंगे जहां से की उनकी दृष्टि अष्टम; दशम व द्वादश भाव पर होगी जिसके प्रभाव से  स्थिर संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है एवं आपकी तरक्की में थोड़ी गति आ सकती है, विदेश यात्राओं का अवसर मिल सकता है एवं धन का व्यय शुभ एवं मांगलिक कार्यों में हो सकता है,आपको अपने कार्यों में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन उससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा

इस वर्ष आप अनावश्यक यात्राओं को करने से बचें, यदि किसी पैतृक सम्पत्ति का विवाद चल रहा हो तो तो उसके हल होने में थोड़ा समय लग सकता है परंतु उसका समाधान न्यायपूर्ण ही मिलेगा

बृहस्पति के प्रभाव से वर्ष का उत्तरार्ध आपके लिए भाग्योन्नति को लेकर आया है और आपका रुझान धर्म कर्म ज्यादा लगा रहेगा, इस वर्ष नकारात्मक लोगों की संगति के प्रभाव से आप थोड़े लापरवाह हो सकते हैं उनसे दूर रहना ही आपके लिए ठीक होगा, 19 जुलाई से 22 अगस्त के मध्य वाहन सावधानी से चलायेँ दुर्घटना होने की संभावना रहेगी

20 अक्टूबर के बाद आपके अंदर अकारण क्रोध और आक्रामकता की वृद्धि होगी आपको अपने इस व्यवहार को ठीक करना बहुत आवश्यक होगा अन्यथा आपके संबंध कई लोगों से बिगड़ जाएंगे, आप इस वर्ष कोई भी निर्णय सोच समझ कर लें जल्दीबाजी में लिया गया निर्णय कष्टकारी हो सकता है,

इस वर्ष को अपने अनुकूल करने व सर्वोन्नती के लिये चारमुखी, छहमुखी व सातमुखी इन तीनों रुद्राक्षों को धारण करें |

आर्थिक (makar rashi 2024) :

मकर (makar rashi 2024) राशिफल के अनुसार यह वर्ष आर्थिक रूप से अच्छा रहेगा, वर्ष के उत्तरार्ध में अच्छी आर्थिक उन्नति होने की संभावना रहेगी, निवेश से अच्छा लाभ भी हो सकता है बृहस्पति के प्रभाव से 1 मई के पश्चात आपके आय में बढ़ोत्तरी होगी

यदि आपके ऊपर इस वर्ष पहले से कोई ऋण चलता चला आ रहा हो तो उस ऋण की अदायगी की सम्भावना बन सकती है, बिना किसी लिखा पढ़ी के किसी को कोई धन ना दे धन के डूबने की संभावना बहुत अधिक रहेगी, वर्ष के अंत में आपके खर्चों में अधिकता होने के कारण आप कुछ बचत नहीं कर पायेगे

आर्थिक उन्नति के लिये प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें

व्यापार (makar rashi 2024) :

मकर (makar rashi 2024) राशिफल के अनुसार यह वर्ष व्यापार के लिए ठीक है, 31 अप्रैल से पहले आप थोड़ा बहुत जोखिम अपने व्यापार में ले सकते हैं लेकिन उसके बाद किसी भी प्रकार का कोई जोखिम ना ले

यदि आप व्यापार करते है तो इस वर्ष होने वाले व्यापारिक विवादों को प्राथमिकता से हल कर लें, इस वर्ष नयें लोगों से व्यवसायिक सम्पर्क बनाने से आपके व्यापार में अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी और व्यापार तरक्की की ओर अग्रसर रहेगा

व्यापार में होने वाले परिवर्तन से जो भी दूरगामी परिणाम हो सकते है उनका पहले से ही अवलोकन कर लें क्योंकि 1 मई के पश्चात आपके व्यवसायिक परियोजनाओं में विलम्ब होने की सम्भावना रहेगी,  इस वर्ष आपको अपने व्यवसाय से मानसिक परेशानियाँ मिल सकती है, इस वर्ष व्यापार में कोई बहुत बड़ा परिवर्तन न करें हानि होने की संभावना रहेगी

नौकरी (makar rashi 2024) :

मकर (makar rashi 2024) राशिफल के अनुसार इस वर्ष बृहस्पति के प्रभाव से नौकरी में अच्छी प्रगति हो सकती है, कार्यस्थल पर आपकी मेहनत करने की क्षमता के कारण आपको सभी से प्रशंसा मिलेगी, 1 मई के पश्चात आपको अपने नौकरी में स्थिरता, सफलता और उन्नति देखने को मिलेगा एवं सहकर्मियों से संबंध अच्छे बनेंगे, इस वर्ष के अंत में आपको आपने उच्चाधिकारियों की तरफ से थोड़ा बहुत नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इसका कोई प्रभाव आपकी नौकरी पर नहीं होगा,

कभी-कभी आपका अपनी नौकरी से असंतुष्टि का भाव भी आ सकता है, 17 अक्टूबर से 16 नवंबर के मध्य अपनी नौकरी में किसी भी प्रकार के परिवर्तन को करने से बचें साथ ही इस समय कार्यस्थल पर किसी से भी विवाद ना करें

अपने व्यवसाय के उन्नति हेतु आप  “गणपति द्वादशनाम” का पाठ करें |  

पारिवारिक एवं वैवाहिक (makar rashi 2024) :

मकर (makar rashi 2024) राशिफल के अनुसार इस वर्ष आपको अपने परिवार के प्रति प्रतिबद्धता एवं जिम्मेदारी को बढ़ाना होगा, शनि की चतुर्थ भाव पर दृष्टि के प्रभाव से आपका पारिवारिक सदस्यों से कुछ अनबन हो सकता है पर आप उनका मान सम्मान बनायें रखें, आपको अपने घर के प्रति कुछ विरक्ति का भाव आ सकता है लेकिन आप उस पर नियंत्रण रखें

वैवाहिक दम्पत्तियों के मध्य प्रेम माधुर्य एवं सामंजस्य बना रहेगा एवं घरेलू कार्यों में अच्छा तालमेल बना रहेगा, नि:संतान दम्पत्तियों 1 मई के बाद को संतान सुख मिल सकता है, यदि आप अविवाहित हैं तो वर्ष के अंत में आपके विवाह होने या सगाई होने की संभावना रहेगी

स्वास्थ्य (makar rashi 2024) :

मकर (makar rashi 2024) राशिफल के अनुसार यह वर्ष स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक रहेगा, पहले से चली आ रहे बीमारियों में आराम मिलेगा, वर्ष के पूर्वार्द्ध में रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहेगी जिस कारण आपके स्वास्थ्य में कोई विशेष परेशानी नहीं आयेगी

वर्ष के मध्य भाग में आपको अपने स्वास्थ्य पर थोडा ध्यान देना होगा ख़ास कर गले या कफ से सम्बन्धित रोगों से थोड़ा कष्ट मिल सकता है, जुलाई के महीने में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही कष्टकारी हो सकती है, इस वर्ष सन्तुलित भोजन आपके स्वास्थ्य के लिये लाभप्रद होगा |  

शिक्षा (makar rashi 2024) :

मकर (makar rashi 2024) राशिफल के अनुसार वर्ष का उत्तरार्ध आपकी शिक्षा के लिए अच्छा है, 1 मई के बाद आपकी एकाग्रता में वृद्धि होगी जिस कारण शिक्षा के क्षेत्र में मनोवांछित उन्नति होगी एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अनुकूल परीक्षा परिणाम मिलेंगे

मार्च अप्रैल के महीनों में इधर-उधर की अनर्गल बातों पर ध्यान देने के कारण आपका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा,प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ प्रयास करें आपको अच्छी सफलता मिल सकती है

ज्योतिषीय उपाय (makar rashi 2024):

मकर (makar rashi 2024) राशिफल के अनुसार इस वर्ष यदि आप परिस्थितियों को अपने प्रतिकूल महसूस कर रहे हो तो निम्न उपाय को करें जिससे आपको काफी राहत मिलेगी – 

  • शनिवार के दिन उड़द की दाल का दान दें
  • मस्तक पर केसर का तिलक लगायेँ
  • कुत्ते को रोटी खिलायेँ

1 से 21 मुखी रुद्राक्ष से लाभ 

आज का पञ्चाङ्ग 

शीघ्र नौकरी पाने का उपाय

मांगलिक दोष क्या है और उसका प्रभावी अचूक उपाय

नवग्रह शान्ति विधि

रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व धारण विधि

रुद्राक्ष धारण करें अपने नक्षत्र के अनुसार

यदि आप अपनी कुण्डली के अनुसार अपना भविष्य जानना चाहते है या किसी विशेष प्रश्न का ज्योतिषीय हल चाहते है तो एस्ट्रोरुद्राक्ष के ज्योतिषी से अभी परामर्श लें