वृश्चिक राशिफल (vrishchik rashi 2024) के अनुसार 2024 में शनिदेव कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में 30 अप्रैल तक फिर वर्ष पर्यंत वृष राशि में रहेंगे, मुख्य ग्रहों में जिनका राशि परिवर्तन 1 वर्ष से अधिक समय में होता है उनमे इस वर्ष राहू-केतु, शनि की राशियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा, केवल बृहस्पति का ही राशि परिवर्तन होगा |
ऐसा समय बहुत कम आता है जब बृहस्पति और शनि दोनों का संयुक्त रूप से दोहरा प्रभाव आपके दशम भाव अर्थात कर्म क्षेत्र पर हो इस वर्ष के आरंभ से आपकी राशि को यह सौभाग्य मिल रहा है आप थोड़ी मेहनत करके बहुत अधिक लाभ ले सकते हैं इस समय को बहुत गंभीरता से लें ऐसे मौके जीवन में बार-बार नहीं मिलते हैं ऐसा मौका दुबारा अब 9 वर्ष बाद सन 2033 में आयेगा आपका ध्यान केवल अपने कार्य और उन्नति पर ही हो तो आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा व्यावसायिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा
देव गुरु बृहस्पति आपके छठे भाव में होंगे जहां से बृहस्पति की दृष्टि द्वितीय ; दशम व द्वादश भाव पर होगी जिस कारण आपके परिवार कि प्रतिष्ठा बढ़ेगी विविध प्रकार के मधुर व्यंजनों का सुख मिलेगा और यदि कोई पैतृक संपत्ति को लेकर कोई विवाद चल रहा हो तो उसके न्यायपूर्ण हल मिलने की सम्भावना रहेगी, आपकी चल अचल सम्पत्ति में वृद्धि होगी, विदेश यात्राओं का अवसर मिल सकता है एवं धन का व्यय शुभ कार्यों में होगा,
शनिदेव वर्ष पर्यन्त अपनी मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में स्थित रहेंगे, जहाँ से शनिदेव की दृष्टि लग्न; षष्ठम एवं दशम भाव पर होगी, चौथे भाव में शनि का गोचर ढैय्या कहलाता है वैसे तो ढैय्या अच्छा नहीं होता है पर यह अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में है तो आपके लिये कष्टकारी नहीं होगा
शनिदेव आपके शत्रुओं के सारे षड्यंत्रों को निष्फल करेंगे एवं आप सर्वथा सुरक्षित रहेंगे, इस वर्ष आपको अपने ऊपर ध्यान देने की आवश्यकता होगी और अपने विचारों से नकारात्मकता को हटा कर विचारों को परिष्कृत करना होगा नहीं तो आपके अंदर जीवन के संघर्षो के कारण पलायनवादी या वैराग्य भाव आ सकता है इस स्थिति पर नियंत्रण के लिये आपको मानसिक रूप से सबल बनना होगा,
इस वर्ष आप अपने वाहन में परिवर्तन कर नया वाहन ले सकते हैं, यदि आप नए घर को बनवाने की योजना बना रहे हैं तो इस वर्ष आपके मकान बनने की संभावना रहेगी या अपने पुराने घर का नवीनीकरण भी करा सकते हैं, इस वर्ष आपको कुछ अच्छे नये मित्र मिल सकते हैं जो आपके उन्नति में सहायक होंगे, वर्ष के आरंभ में आपके शत्रु आपकी मान प्रतिष्ठा को भंग करने का प्रयास कर सकते हैं परंतु उनका यह प्रयास निष्फल हो जायेगा, आपके भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, निवेश से काफी अच्छा लाभ मिल सकता है
इस वर्ष को अपने अनुकूल करने व सर्वोन्नती के लिये एकमुखी, तीनमुखी व पांचमुखी इन तीनों रुद्राक्षों को धारण करें |
आर्थिक (vrishchik rashi 2024) :
वृश्चिक (vrishchik rashi 2024) के अनुसार यह वर्ष आर्थिक रूप से बहुत बेहतरीन रहेगा वर्ष के आरंभ में व्यय थोड़ा अधिक हो सकता है फिर भी वर्ष के उत्तरार्ध में आप वित्तीय रूप से सशक्त बनेंगे,आकस्मिक धन लाभ की संभावना रहेगी, इस वर्ष आपको आवश्यक कार्यों के कारण ऋण लेना पड़ सकता है जिसे आप बहुत ही आसानी से चुका लेंगे, इस वर्ष बिना वजह की खरीददारी या अपने अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करना आपके लिए ठीक होगा
व्यापार (vrishchik rashi 2024) :
वृश्चिक राशि (vrishchik rashi 2024) के व्यापारियों के लिये यह वर्ष व्यवसाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा, इस वर्ष आप जो भी सूझबूझ व दूरदर्शिता से व्यावसायिक निर्णय लेंगे उसका आपको दीर्घकालिक लाभ मिलेगा, आपकी उदारता व मृदुभाषिता से आपको व्यावसायिक लाभ मिल सकता हैं, यदि आप व्यापार कर रहें हैं तो इस वर्ष आपको अपने कर्मचारियों का ध्यान रखना होगा इससे शनि देव आप पर प्रसन्न होंगे और आपको मनोवांछित फल प्रदान करेंगे,
देवगुरु बृहस्पति का प्रभाव भी आपके दशम भाव पर होगा जो कि आपके व्यापार की उन्नति में अत्यंत सहायक होंगे आपके व्यापार में कार्य करने वाले कर्मचारी कभी-कभी आलस्य के कारण कामों में ढिलाई कर सकते हैं आपको उन पर नजर रखनी होगी, इस वर्ष मनोवांछित व्यापारिक लाभ में बढ़ोत्तरी होगी
नौकरी (vrishchik rashi 2024) :
वृश्चिक (vrishchik rashi 2024) के अनुसार नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यस्थल पर सभी से मधुर व्यवहार रखना लाभप्रद होगा और कार्यस्थल पर सभी का सहयोग व मान सम्मान मिलेगा, आपका मनोवांछित स्थान पर स्थानांतरण होने की संभावना रहेगी, यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाहते हैं तो वर्ष के पूर्वार्ध का समय अनुकूल रहेगा, इस वर्ष उच्चाधिकारी आपके कार्यो व परिश्रम का ध्यान रखेंगे और उसका समुचित प्रतिफल भी आपको मिलेगा |
अपने नौकरी मे उन्नति के लिये आप “हनुमान चालीसा” का प्रतिदिन पाठ करें |
पारिवारिक एवं वैवाहिक (vrishchik rashi 2024) :
वृश्चिक (vrishchik rashi 2024) के अनुसार पारिवारिक सुख शान्ति की दृष्टि से यह वर्ष अच्छा रहेगा, पारिवारिक सदस्यों से मधुर सम्बन्ध बना रहेगा और आपको पारिवारिक सदस्यों से सहयोग भी मिलेगा, आपके रिश्तेदार लोग इस वर्ष आपसे ईर्ष्या का भाव रखेंगे, घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है, आपका अपने भाई बहनों से थोड़ा बहुत विवाद हो सकता है,अपने कामों में अधिक व्यस्त रहने के कारण आप परिवार पर कम ध्यान दे पाएंगे फिर भी परिवार के सदस्यों में सामंजस्य रहेगा
इस वर्ष आपका वैवाहिक जीवन मधुर एवं आनन्ददायक रहेगा एवं हर एक परिस्थिति में पति पत्नी को एक दुसरे का साथ मिलेगा, कार्यगत व्यस्तताओं के बाद भी दंपतियों को व्यक्तिगत रूप से एक दूसरे को समय देना आवश्यक होगा यदि आपकी कोई संतान है तो राहू के पञ्चम भाव पर प्रभाव के कारण संतान से वैचारिक मतभेद हो सकता है,
यदि आप अविवाहित हैं तो 1 मई के बाद आपकी शादी या सगाई होने की संभावना बहुत अधिक रहेगी
स्वास्थ्य (vrishchik rashi 2024) :
वृश्चिक (vrishchik rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष आपका स्वास्थ्य सामान्यतया ठीक रहेगा, पहले से चली आ रही बीमारियों में आराम मिलेगा, इस वर्ष किसी भी प्रकार कि गम्भीर बीमारी के होने की सम्भावना नही है, 31 मई से 14 जून के मध्य आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा इस समय कुछ शारीरिक कष्ट मिल सकता है, आपको इस वर्ष वायु विकार; ज्वर; फोड़े फुंसी आदि का सामना करना पड़ सकता है, वर्ष के अंत में आपका स्वास्थ्य थोड़ा नरम रह सकता है, अच्छे अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग प्राणायाम करना आपके लिये लाभप्रद होगा
शिक्षा (vrishchik rashi 2024) :
वृश्चिक (vrishchik rashi 2024) के अनुसार राहु के पंचम भाव में होने के कारण थोड़ा समय विपरीत रहेगा और पढ़ाई से मन उचाट रहेगा, इस वर्ष आपके जीवनशैली में आमोद-प्रमोद व आलस्य की अधिकता रहेगी जिस कारण लगातार अनुशासित रूप से पढ़ाई करने में विघ्न बाधा आती रहेगी, यदि आप इन सभी बातों पर नियंत्रण रख सकें तो यह वर्ष आपके लिए बहुत स्वर्णिम सिद्ध होगा,
यह वर्ष विद्यार्थियों के लिए श्रमसाध्य होगा, प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को उनके परिश्रम का बहुत ही अच्छा परिणाम मिलेगा, आपको इस वर्ष ऐसे मित्रों से दूर रहना होगा जो आपको किसी गलत राह की ओर ले जाने के लिये प्रेरित करें ऐसे मित्रों से बिल्कुल सतर्क रहे इनसे आपको हानि हो सकती है
वर्ष के उत्तरार्ध में यदि पढ़ाई से मन उचाट होने लगे तो माता सरस्वती को नीले रंग के पुष्प अर्पित करें |
ज्योतिषीय उपाय (vrishchik rashi 2024) :
वृश्चिक (vrishchik rashi 2024) राशिफल के अनुसार इस वर्ष यदि आप परिस्थितियों को अपने प्रतिकूल महसूस कर रहे हो तो निम्न उपाय को करें जिससे आपको काफी राहत मिलेगी –
- मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलायेँ
- प्रतिदिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें
- राहु शांति का उपाय करें
मांगलिक दोष क्या है और उसका प्रभावी अचूक उपाय
नवग्रह शान्ति विधि
रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व धारण विधि
रुद्राक्ष धारण करें अपने नक्षत्र के अनुसार
यदि आप अपनी कुण्डली के अनुसार अपना भविष्य जानना चाहते है या किसी विशेष प्रश्न का ज्योतिषीय हल चाहते है तो एस्ट्रोरुद्राक्ष के ज्योतिषी से अभी परामर्श लें…