Tula Rashi 2024 – तुला राशिफल 2024

tula rashi 2024

तुला राशिफल के अनुसार 2024 में शनिदेव कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में 30 अप्रैल तक फिर वर्ष पर्यंत वृष राशि में रहेंगे, मुख्य ग्रहों में जिनका राशि परिवर्तन 1 वर्ष से अधिक समय में होता है उनमे इस वर्ष राहू-केतु, शनि की राशियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा, केवल बृहस्पति का ही राशि परिवर्तन होगा | 

शास्त्रों के अनुसार सप्तम भाव में बृहस्पति का गोचर अत्यंत लाभकारी होता है वर्ष के आरम्भ में देवगुरु बृहस्पति सप्तम भाव में रहेंगे जहां से उनकी दृष्टि लग्न; तृतीय व एकादश भाव पर होगी जिस कारण आपके विचारों में सात्विकता की वृद्धि होगी एवं हर एक कार्यों में सफलता मिलेगी, समाज के मान प्रतिष्ठित लोगों से सम्पर्क से लाभ मिलेगा, आपके साहस व मनोबल में वृद्धि होगी साथ ही साथ छोटी छोटी यात्राओं का भी योग बनेगा,

शनिदेव वर्ष पर्यन्त अपनी मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में स्थित रहेंगे, जहाँ से शनिदेव की दृष्टि द्वितीय; सप्तम एवं एकादश भाव पर होगी जिस कारण कभी-कभी पारिवारिक सुख शांति में विघ्न बाधा आ सकती है  आपकी सम्पत्ति में वृद्धि होगी, शेयर या कमोडिटी बाजार से लाभ हो सकता है आपको राजकीय कार्यों में सफलता मिल सकती है इस वर्ष आपके श्रम का अच्छा प्रतिफल मिलेगा, वर्ष का पूर्वार्द्ध आपके लिये उन्नतिदायक समय ला सकता है, इस समय आप धार्मिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे,

आपकी वो योजनायें जो काफी समय से अटकी हुई है वो सभी योजनायें पूर्ण हो जायेंगी,1 मई के पश्चात परिवार में कोई शुभ या मांगलिक कार्य हो सकता है पारिवारिक संपत्ति के संबंध में यदि कोई विवाद चल रहा हो तो उसके हल मिलने की संभावना रहेगी

12 जुलाई से 26 अगस्त के मध्य आपको वाहन चलाने में थोड़ी सावधानी रखनी होगी दुर्घटना का योग है, आपका अपने मित्रों से थोड़ा बहुत वैचारिक मतभेद हो सकता है, इस वर्ष समाज में आपकी प्रतिष्ठा बरकरार रहेगी और यह वर्ष आपके लिये अच्छी प्रगति लेकर आयेगा, शत्रुओं की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें वर्ष के अंत में आपके विरोधी आपको परेशान करने की भरपूर कोशिश करेंगे परंतु वह आपका तनिक भी अहित नहीं कर पाएंगे

 इस वर्ष को अपने अनुकूल करने व सर्वोन्नती के लिये चारमुखी, छहमुखी व सातमुखी इन तीनों रुद्राक्षों को धारण करें |

आर्थिक (tula rashi 2024) :

तुला राशिफल (tula rashi 2024) के अनुसार वर्ष के पूर्वार्ध में बृहस्पति और शनि की संयुक्त दृष्टि आय भाव पर पड़ने के कारण आपके आय में बहुत अच्छी उन्नति होगी धन लाभ के कई सुअवसर मिलेंगे इस वर्ष आपकी आय अच्छी रहेगी और निवेश से लाभ मिलने की सम्भावना रहेगी , यदि आप अति उत्साह से कोई भी आर्थिक निर्णय लेते है तो उसकी समीक्षा बहुत ही सावधानी से करें क्योंकि अति उत्साह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है,

इस वर्ष यदि आप कोई ऋण लेना चाहते है तो उसकी अदायगी सुनिश्चित अवश्य करें क्योंकि वर्ष के अंत में ऋण अदायगी में थोड़ी भी लापरवाही आपके लिए कष्टकारी हो सकती है

यदि आर्थिक रूप से पर्याप्त प्रगति न हो पा रही हो तो “शनि शांति” का उपाय करें

व्यापार (tula rashi 2024)  :

तुला राशि (tula rashi 2024) के व्यापारियों का व्यापार वर्ष के प्रारंभ से अच्छा चलेगा आपकी व्यापारिक योजनाएं अच्छी तरीके से फलीभूत होंगी यदि कोई नया व्यापार आरंभ करना हो तो वर्ष के पूर्वार्ध का समय काफी अनुकूल रहेगा व्यापार विस्तार की अच्छी संभावना रहेगी इस वर्ष आपको अपने व्यापार के लिए कर्ज की आवश्यकता पड़ेगी जिस कारण आप कुछ दबाव में आ सकते हैं

यदि आप अपने व्यापार में कोई परिवर्तन करना चाहते है या अपने व्यापार को कहीं और स्थानांतरित करना चाहते हैं तो 1 जून से 11 जुलाई के मध्य का समय अनुकूल रहेगा वर्ष के अंत में उम्मीद से कम व्यापारिक लाभ हो सकता है,

यदि व्यापार में मनोवांछित धन लाभ न हो पा रहा हो तो प्रतिदिन “कनकधारा स्तोत्र” का पाठ करें

नौकरी (tula rashi 2024) :

तुला राशि (tula rashi 2024) के अनुसार अपने कार्य स्थल पर सुखद माहौल मिलेगा इस वर्ष आप अपनी नौकरी में गंभीरता से काम करेंगे इसके प्रभाव से आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे और इसका आपको अच्छा प्रतिफल भी मिलेगा

20 अक्टूबर के बाद मंगल के प्रभाव से आप थोड़ी लापरवाही कर सकते हैं  जिस के कारण नौकरी में कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा तब आपके विरोधी लोग इस मौके का पूरा फायदा उठाने का प्रयास करेंगे आपको उनसे सावधान रहना होगा

अपनी नौकरी में उन्नति व सभी स्थितियों को अनुकूल करने के लिए आप “हनुमान चालीसा” का पाठ करें

पारिवारिक एवं वैवाहिक (tula rashi 2024) :

तुला राशि (tula rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करेंगे और जीवनसाथी के प्रति भी समर्पित रहेंगे घर का माहौल सुखद रहेगा पारिवारिक जिम्मेदारियों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी। इस वर्ष मार्च के महीने में परिवार में खींचातानी को लेकर कुछ तनाव हो सकता है वर्ष के उत्तरार्द्ध में पारिवारिक सदस्यों के मध्य जो भी अनबन होगा वह समाप्त हो जायेगा और आपसी संबंध मधुर बनेगा

वर्ष के आरम्भ में। देवगुरु बृहस्पति के सप्तम भाव में होने से दम्पत्तियों के मध्य सम्बन्ध बहुत मधुर रहेगा और यदि पहले से कोई विवाद चल रहा हो तो उसका सुखद समापन होगा शनिदेव  की सप्तम भाव पर दृष्टि के कारण वैवाहिक दंपतियों में घरेलू बातों को लेकर कोई न कोई विवाद बना ही रहेगा 1 मई से पहले बृहस्पति के प्रभाव से विवाद अधिक नहीं बढ़ पायेगा लेकिन बाद में अपने आप पर संयम रखने से ही विवाद का समापन होगा

यदि आप अविवाहित हैं तो 1 मई से पूर्व आपकी शादी या सगाई हो सकती है

शिक्षा  (tula rashi 2024) :

तुला राशि (tula rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष विद्यार्थियों को दिवा स्वप्न से बाहर निकल कर वास्तविक स्थितियों का सामना करना होगा एवं मनोकूल परिणाम पाने के लिए नियमित रूप से गहन अध्ययन करने की आवश्यकता होगी, जो भी विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उन्हें इस वर्ष सफलता मिलने की सम्भावना रहेगी, इस वर्ष शनि के प्रभाव से आप अत्यधिक आलस्य से घिरे हो सकते है या अनावश्यक कार्यों में समय व्यतीत करेंगे जिस कारण पढ़ाई से मन उचाट हो सकता है |

यदि पढ़ाई से अधिक मन उचाट हो रहा हो 11 शनिवार को सायंकाल में पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलायें | 

स्वास्थ्य (tula rashi 2024)  :

तुला राशि (tula rashi 2024) के अनुसार 1 मई से पहले बृहस्पति के प्रभाव से आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा इसके बाद बृहस्पति के राशि परिवर्तन होने से राहु का प्रभाव रोग भाव पर बढ़ने लगेगा जिससे कोई अचानक से बीमारी आ सकती है और आप कष्ट में आ सकते हैं वर्ष के उत्तरार्ध में आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा विशेष कर उच्च रक्तचाप एवं ह्रदय से सम्बन्धित रोगों पर

पहले से चली आ रही बीमारियों के उपचार में लापरवाही करना आपके हित में नही होगा

इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए प्राकृतिक जीवन शैली अपनाना ज्यादा उचित होगा,

इस वर्ष “राहु-केतु की शान्ति” करना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होगा |    

ज्योतिषीय उपाय (tula rashi 2024):

तुला राशिफल (tula rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष यदि आप परिस्थितियों को अपने प्रतिकूल महसूस कर रहे हो तो निम्न उपाय को करें जिससे आपको काफी राहत मिलेगी –  

  • हर अमावस्या को माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगायें
  • गरीबों को यथाशक्ति अन्न दान दें
  • शनि शांति का उपाय करें

 

1 से 21 मुखी रुद्राक्ष से लाभ 

आज का पञ्चाङ्ग 

शीघ्र नौकरी पाने का उपाय

मांगलिक दोष क्या है और उसका प्रभावी अचूक उपाय

नवग्रह शान्ति विधि

रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व धारण विधि

रुद्राक्ष धारण करें अपने नक्षत्र के अनुसार

यदि आप अपनी कुण्डली के अनुसार अपना भविष्य जानना चाहते है या किसी विशेष प्रश्न का ज्योतिषीय हल चाहते है तो एस्ट्रोरुद्राक्ष के ज्योतिषी से अभी परामर्श लें