Kanya Rashi 2024 – कन्या राशिफल 2024

kanya rashi 2024

कन्या राशिफल (kanya rashi 2024) के अनुसार 2024 में शनिदेव कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और बृहस्पति देव मेष राशि में 30 अप्रैल तक फिर वर्ष पर्यंत वृष राशि में रहेंगे, मुख्य ग्रहों में जिनका राशि परिवर्तन 1 वर्ष से अधिक समय में होता है उनमे इस वर्ष राहू-केतु, शनि की राशियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा, केवल बृहस्पति का ही राशि परिवर्तन होगा | 

कन्या राशिफल के अनुसार साल की शुरुआत थोड़ी कमज़ोर हो सकती है परंतु जैसे-जैसे साल आगे बढ़ेगा, आपके लिए काफ़ी अच्छा समय आने लगेगा, यदि आप सन्मार्ग पर रहेंगे तो लग्न का केतु जो की ध्वजा का कारक होता है आपको सर्वत्र विजय दिलायेगा और वर्ष के उत्तरार्ध में आपका कोई ऐसा कार्य जो बहुत अधिक प्रयासों के बाद भी पूरा न हो पा रहा हो  या आपकी कोई ऐसी मनोकामना जो काफी समय से अधूरी हो वह पूरी हो जायेगी

इस वर्ष शनिदेव छठे भाव में अपनी मूल त्रिकोण राशि के रहेंगे, शास्त्रों के अनुसार शनिदेव का छठे भाव में गोचर बहुत शुभ होता है, यहाँ से शनिदेव की दृष्टि तृतीय; अष्टम एवं द्वादश भाव पर होगी जिस कारण आपके उत्साह व साहस में बढ़ोत्तरी होगी साथ ही साथ कई बार यात्रायें करनी पड़ सकती है, यदि आप कोई रिसर्च का कार्य करते हैं तो आपको मनोवांछित सफलता मिल सकती है, यदि आपके कार्य का सम्बन्ध यदि विदेश से है तो तो उससे अपार लाभ की संभावना है,

वर्ष के आरंभ से देवगुरु बृहस्पति अष्टम भाव में रहेंगे जहां से उनकी दृष्टि द्वितीय; चतुर्थ व द्वादश भाव पर होगी जिस कारण आपकी चल अचल संपत्ति में वृद्धि हो सकती है यदि कोई पैतृक संपत्ति का विवाद चल रहा हो तो उसके न्यायपूर्ण हल मिलने की सम्भावना रहेगी, किसी नये वाहन को खरीदने का भी विचार कर सकते हैं, , विदेश यात्राओं की भी संभावना बन सकती है वर्ष का उत्तरार्ध आपके लिये उन्नतिदायक समय ला सकता है इस समय आपको मानसिक शान्ति का अनुभव होगा और आपका धार्मिक क्रियाकलापों में खूब मन लगेगा,

लग्न पर केतु के प्रभाव से आपके अंदर विरक्ति का भाव आयेगा एवं मानसिक दबाव का सामना करना पड़ेगा परन्तु यदि आप धैर्य व बुद्धिमता का आलम्बन लेते हैं तो आप इन सभी परिस्थितियों से आसानी से बाहर निकल आयेगे, आपको जीवन के विभिन्न पहलुओं में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन 1 मई पश्चात जब बृहस्पति आपके नौवें भाव में आयेंगे तब सब कुछ आपके पक्ष में होगा

इस वर्ष को अपने अनुकूल करने व सर्वोन्नती के लिये चारमुखी, छहमुखी व नौमुखी इन तीनों रुद्राक्षों को धारण करें |

आर्थिक  (kanya rashi 2024)  :

कन्या राशिफल  (kanya rashi 2024) के अनुसार यह वर्ष आर्थिक रूप से ठीक रहेगा वर्ष के उत्तरार्ध में अच्छे परिणाम मिलेंगे और आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी, पहले से चले आ रहे ऋण की अदायगी हो सकती है, कहीं से अकस्मात धन की प्राप्ति भी हो सकती है अथवा पहले से किये गये निवेश से लाभ हो सकता है, 1 मई तक बृहस्पति का आठवें भाव में होना आप की वित्तीय स्थिति के लिए अनुकूल नहीं रहेगा इसलिए आपको अपने वित्तीय प्रबंधन पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी परंतु 1 मई के बाद आर्थिक स्थितियां स्वतः ही ठीक होने लगेंगी और

यदि आप कोई बड़ा आर्थिक फैसला लेना चाहते हैं अथवा कोई नई संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो इस समय बृहस्पति देव के आशीर्वाद से आपको सफलता मिलेगी

अपनी आर्थिक उन्नति हेतु प्रतिदिन “श्री सूक्त” का पाठ करें | 

व्यापार  (kanya rashi 2024) :

कन्या राशिफल  (kanya rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष आपको अपने व्यवसाय के लिये लक्ष्य बनाकर चलना होगा और उसी के अनुरूप कार्य करने से लाभ मिलेगा, इस वर्ष आप अपने व्यापार में थोड़ा बहुत जोखिम भी ले सकते है, पहले से यदि आपके व्यवसाय में कोई विवाद चल रहा है तो उसके न्यायपूर्ण समाधान मिलने की सम्भावना है, व्यापार से जुड़े लोगों को इस वर्ष अपने व्यापार में अतिरिक्त पूंजी निवेश भी करना पड़ सकता है आपको अपने व्यापार की तरक्की के लिए आपको कोई नई योजना या नई कार्यशैली को अपनाना होगा

यदि व्यापार में मनोवांछित उन्नति ना हो पा रही हो तो “राहु शांति” का उपाय करें

नौकरी  (kanya rashi 2024) :

कन्या राशिफल  (kanya rashi 2024)  के अनुसार नौकरी करने वाले लोगों को वर्ष के प्रारंभ में कुछ समस्याएं आ सकती हैं उनसे हताश होकर या गुस्से में आकर नौकरी ना छोड़ें क्योंकि जो भी समस्याएं हैं यह केवल अल्प समय के लिए है 1 मई से बृहस्पति देव नवम भाव में आकर आपकी भाग्योन्नति करेंगे

15 मार्च से 23 अप्रैल के मध्य आप अपने आसपास की गतिविधियों का विशेष ध्यान रखें कोई गलत आरोप लगा सकता है परन्तु इन सभी बातों का आप के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और आपकी छवि बेदाग रहेगी, यदि आपकी नौकरी का सम्बन्ध धन के लेन देन से हो तो सारा हिसाब किताब सावधानी से रखें अन्यथा अनर्गल परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इस वर्ष आप कार्य कर प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत के चलते अपने वरिष्ठ लोगों से मान सम्मान भी हासिल करेंगे।

पारिवारिक एवं वैवाहिक  (kanya rashi 2024) :

कन्या राशिफल  (kanya rashi 2024) के अनुसार वर्ष का प्रारंभ पारिवारिक जीवन के लिए सुखमय रहेगा घर के बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद मिलेगा, परिवार के सदस्यों से मधुर सम्बन्ध बना रहेगा, इस वर्ष आप अपने काम काज में व्यस्तता के कारण रिश्तेदारों से कुछ दुरी बना सकते हैं परंतु वे सभी आपकी प्रशंसा करके आपसे लाभ प्राप्त करने का प्रयास करेंगे, अप्रैल और मई के महीनों में भी आपको पारिवारिक विवादों का सामना करना पड़ सकता है।

शनि के तृतीय भाव पर प्रभाव के कारण भाई बहनों से अनबन हो सकता है उनसे किसी भी प्रकार के अनावश्यक विवाद से बचें,

सप्तम भाव में राहु के होने से वैवाहिक जीवन में तनाव रहेगा और पूरे वर्ष वैवाहिक संबंधों को मधुर बनाए रखना एक चुनौती पूर्ण कार्य होगा किसी भ्रम या बेवजह के शक के कारण आपसी विवाद हो सकता है, परंतु यदि आप समझदारी से काम लेंगे तो परिस्थितियों अनुकूल रहेंगी

शिक्षा  (kanya rashi 2024) :

कन्या राशिफल (kanya rashi 2024) के अनुसार विद्यार्थियों को इस वर्ष सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होगी, 1 मई के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है और आपको अपने मेहनत का प्रतिफल मिल जायेगा, शनि और बृहस्पति दोनों के संयुक्त प्रभाव से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का बेहतरीन योग बनेगा

12 फरवरी से 7 मार्च के मध्य मंगल और शुक्र का प्रभाव शिक्षा भाव पर पड़ने से आपके मन में अलग दिशा कि ओर भटकाव रहेगा जिस कारण आपका मन पढ़ाई से उच्चाटीत रहेगा लेकिन आपको इन सब बातों पर नियंत्रण रखना होगा

स्वास्थ्य  (kanya rashi 2024) :

कन्या राशिफल (kanya rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष आपका स्वास्थ्य मिला-जुला रहेगा आपके स्वास्थ्य में कोई विशेष परेशानी नहीं रहेगी, पहले से चली आ रहे रोगों का भी ध्यान रखना होगा इसमें आपको समय से दावों का सेवन करना होगा ताकि रोग नियंत्रण में रहे, इस वर्ष थोड़ा बहुत जोड़ों के दर्द या लिवर में परेशानी होने के कारण कुछ कष्ट हो सकता है वर्ष के उत्तरार्ध में आपका वजन भी बढ़ सकता है अत: खानपान का विशेष ध्यान रखें, इस वर्ष उत्तम स्वास्थ्य के लिए आपको संयमित और अनुशासित जीवन व्यतीत करना होगा

ज्योतिषीय उपाय (kanya rashi 2024) :

कन्या राशिफल (kanya rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष यदि आप परिस्थितियों को अपने प्रतिकूल महसूस कर रहे हो तो निम्न उपाय को करें जिससे आपको काफी राहत मिलेगी –  

  • गाय को हरी घास खिलायेँ
  • गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें
  • हर एक शनिवार को पीपल की परिक्रमा करें

1 से 21 मुखी रुद्राक्ष से लाभ 

आज का पञ्चाङ्ग 

शीघ्र नौकरी पाने का उपाय

मांगलिक दोष क्या है और उसका प्रभावी अचूक उपाय

नवग्रह शान्ति विधि

रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व धारण विधि

रुद्राक्ष धारण करें अपने नक्षत्र के अनुसार

यदि आप अपनी कुण्डली के अनुसार अपना भविष्य जानना चाहते है या किसी विशेष प्रश्न का ज्योतिषीय हल चाहते है तो एस्ट्रोरुद्राक्ष के ज्योतिषी से अभी परामर्श लें