Singh Rashi 2024 – सिंह राशिफल 2024

singh rashi 2024

सिंह राशिफल  (singh rashi 2024) के अनुसार 2024 में शनिदेव कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और बृहस्पति देव 30 अप्रैल तक मेष राशि में फिर वर्ष पर्यंत वृष राशि में रहेंगे, मुख्य ग्रहों में जिनका राशि परिवर्तन 1 वर्ष से अधिक समय में होता है उनमे इस वर्ष राहू-केतु, शनि की राशियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा, केवल बृहस्पति का ही राशि परिवर्तन होगा | 

इस वर्ष शनिदेव वर्ष पर्यन्त अपनी मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में स्थित रहेंगे, जहाँ से शनिदेव की दृष्टि लग्न; चतुर्थ व नवम भाव पर होगी, जिस कारण आपके अन्दर वैराग्य या पलायनवादी भाव आ सकता है इस स्थिति पर नियंत्रण के लिये आपको मानसिक रूप से मजबूत बनना होगा, आपके वाहन में अक्सर कोई न कोई खराबी आ सकती है एवं किसी कार्य विशेष से आपको अपनी जन्मभूमि से दूर रहना पड़ सकता है, इस वर्ष आपके अन्दर आध्यात्मिकता का भाव उत्त्पन्न होगा

देवगुरु  बृहस्पति नवम भाव में होंगे जहां से उनकी दृष्टि लग्न; तृतीय व पञ्चम भाव पर होगी जिस कारण आपके विचारों में सात्विकता आयेगी एवं आपका वजन भी बढ़ सकता है अत: खानपान का विशेष ध्यान रखें, आपके साहस व मनोबल में वृद्धि होगी , इस वर्ष अक्सर कम दुरी की यात्रा करनी पड़ सकती है, वर्ष के पूर्वार्द्ध में बृहस्पति के नवम भाव में होने से भाग्य प्रबल रहेगा, अकस्मात रूप से कोई शुभ घटना घट सकती है जिसके प्रभाव से आपको कोई पदवृद्धि या पिता से लाभ मिल सकता है,

शनिदेव आपके महत्वपूर्ण कार्यों के पूर्ण होने में अनावश्यक विलम्ब ला सकते है, जुलाई-अगस्त में आप अपनी क्षमता से अधिक धन लगाकर कोई संपत्ति लें सकते हैं, राहु आपके अष्टम भाव में रहेंगे जिस कारण बार-बार छोटी-मोटी दुर्घटनायेँ हो सकती है, 23 अप्रैल से 1 जून के मध्य राहु अचानक से होने वाली समस्याओं को उत्पन्न कर देगा जो अचानक से आयेगी और अचानक से चली जाएंगी लेकिन अल्प समय के लिए आप परेशानी में पड़ जायेगे 

वर्ष के आरम्भ में आपको अपने अंदर बिना वजह की सुस्ती देखने को मिल सकती है, व्यर्थ की बातों में उलझने से तनाव बढ्ने की आशंका रहेगी, अप्रैल के बाद ज़मीन-जायदाद या पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद हो तो वह दूर हो सकता है। 

 

इस वर्ष को अपने अनुकूल करने व सर्वोन्नती के लिये एकमुखी, तीनमुखी व चारमुखी इन तीनों रुद्राक्षों को धारण करें |

आर्थिक  राशिफल  (singh rashi 2024) :

सिंह राशिफल  (singh rashi 2024) के अनुसार  यह वर्ष आर्थिक रूप से ठीक रहेगा पूर्वार्ध की अपेक्षा वर्ष का उत्तरार्ध अधिक अनुकूल दिखाई दे रहा है, 1 मई के पश्चाताप आप आर्थिक रूप से समय अच्छा रहने की उम्मीद कर सकते हैं इस समय प्रबल वित्तीय लाभ होने की संभावना है

इस वर्ष धन जिस गति के साथ आएगा उससे दुगनी गति के साथ चला जाएगा दूसरे घर पर राहु केतु के प्रभाव से धन के संचय में परेशानी आयेगी आप कुछ अनावश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं

लेकिन 1 मई के बाद जब केतु पर बृहस्पति की दृष्टि पड़ेगी तब स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी और आप आर्थिक रूप से तरक्की करने लगेंगे

 

व्यावसायिक राशिफल  (singh rashi 2024) :

सिंह राशिफल  (singh rashi 2024) के अनुसार यदि आप अपने व्यापार में कोई परिवर्तन करना चाहते हैं तो आपको इस वर्ष बहुत सावधानी रखनी होगी और एकाएक कोई परिवर्तन करना उचित नहीं होगा इसके लिए सही तरीके से योजना बनाना ठीक रहेगा, यदि आप अपने व्यापार में कोई विस्तार करना चाहते हैं तो वर्ष के उत्तरार्द्ध का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा, वर्ष के मध्य में अप्रत्याशित रूप से आने वाले उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है।

शनि देव इस वर्ष आपके व्यापार में उन्नति धीरे-धीरे देंगे परंतु यह उन्नति स्थिर और दीर्घकालिक होगी जैसे-जैसे वर्ष बीतता जायेगा आपका व्यापार उन्नति की ओर अग्रसर होगा और अच्छा धन लाभ होगा

नौकरी  (singh rashi 2024) :

सिंह राशिफल  (singh rashi 2024) के अनुसार यह वर्ष नौकरी के लिए उत्तम है यदि आप अपनी नौकरी में परिवर्तन करना चाहते हैं तो 1 मई के पश्चात नौकरी परिवर्तन की संभावना बनेगी और इस बदलाव से वेतन वृद्धि के रूप में अच्छा आर्थिक लाभ भी हो सकता है, इस वर्ष के अंत तक आपकी नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है

अप्रैल के महीने में आपके प्रतिद्वंदी षड्यंत्र करके आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं परंतु आप अपने बुद्धिमत्ता से उन षडयंत्रों को छिन्न-भिन्न कर देंगे, इस वर्ष कार्य स्थल पर किसी से भी प्रत्यक्ष विवाद करने से बचें नहीं तो आपकी छवि धूमिल हो सकती है

 

अपने नौकरी में उन्नति हेतु आप “लक्ष्मी द्वादश नाम” का पाठ करें |  

पारिवारिक एवं वैवाहिक  (singh rashi 2024) :

सिंह राशिफल  (singh rashi 2024) के अनुसार शनि के प्रभाव के कारण यह वर्ष मध्यम सुखदायक रहेगा, परिवार के सदस्यों से थोड़े बहुत मनमुटाव के बाद भी आपको उनका सहयोग मिलेगा, पारिवारिक सदस्यों के मध्य छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हो सकता है अत: आपके लिये सयंम बनायें रखना हितकर होगा, व्यवहार में गम्भीरता बनायें रखने से समाज में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी,

सप्तम भाव पर शनि के प्रभाव से वैवाहिक दंपतियों के मध्य अनायास ही अनबन होने की संभावना रहेगी किसी भी प्रकार के तर्क वितर्क को करते समय आप अपशब्दों का प्रयोग ना करें अन्यथा स्थिति आपके प्रतिकूल हो जायेगी और फिर आपको अपने रिश्तों को ठीक करने के लिए काफी प्रयास करना पड़ेगा

स्वास्थ्य  (singh rashi 2024) :

सिंह राशिफल  (singh rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष लग्न पर शनिदेव की दृष्टि होने से आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना होगा, शनि के प्रभाव से आपको थोड़ा बहुत अवसाद का सामना करना पड़ सकता है, सर्दी जुकाम या ज्वर आदि से आसानी से प्रभावित हो जायेंगे, पहले से चली आ रही बीमारीयों का विशेष ध्यान रखना होगा इनके उपचार में किसी प्रकार की भी  लापरवाही न करें, अत्यधिक परिश्रम के कारण आप अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा कर सकते है, आपको अपने नेत्रों का भी विशेष ध्यान रखना होगा यदि आप चश्मा लगाते है तो अपने आखों की जांच अवश्य करा लें |  

इस वर्ष उत्तम स्वास्थ्य के लिये “महामृत्युंजय मंत्र” का जाप करना लाभप्रद होगा |

शिक्षा  (singh rashi 2024) :

सिंह राशिफल  (singh rashi 2024) के अनुसार बृहस्पति के शुभ प्रभाव से इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोतर प्रगति मिलती रहेगी, विद्यार्थियों का ध्यान स्वतः ही अध्ययन के ओर आकर्षित रहेगा, इस वर्ष उच्च शिक्षा में प्रगति की सम्भावना बहुत अधिक है, प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अच्छी सफलता मिल सकती है इसके लिये आवश्यक है की आप अपने मनोबल को उच्च स्तर पर बनाये रखें |  प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को 1 मई के बाद बहुत अच्छा परिणाम मिल सकता है बशर्ते आपको अपने आलस्य पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि लग्न पर शनि के प्रभाव से आप आलस्य से घिरे रहेंगे

यदि आप अपने अंदर के आलस्य या अकर्मण्यता से उबर न पा रहे हो तो “दशरथ कृत शनि स्तोत्र” का पाठ करें

 

ज्योतिषीय उपाय  (singh rashi 2024) :

सिंह राशिफल  (singh rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष यदि आप परिस्थितियों को अपने प्रतिकूल महसूस कर रहे हो तो निम्न उपाय को करें जिससे आपको काफी राहत मिलेगी –   

  • प्रतिदिन भगवान सूर्य को कुंकुम मिश्रित जल से अर्घ्य दें
  • शनिवार के दिन कुत्ते को रोटी खिलायें
  • राहु शांति का उपाय करें

1 से 21 मुखी रुद्राक्ष से लाभ 

आज का पञ्चाङ्ग 

शीघ्र नौकरी पाने का उपाय

मांगलिक दोष क्या है और उसका प्रभावी अचूक उपाय

नवग्रह शान्ति विधि

रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व धारण विधि

रुद्राक्ष धारण करें अपने नक्षत्र के अनुसार

यदि आप अपनी कुण्डली के अनुसार अपना भविष्य जानना चाहते है या किसी विशेष प्रश्न का ज्योतिषीय हल चाहते है तो एस्ट्रोरुद्राक्ष के ज्योतिषी से अभी परामर्श लें