Kark Rashi 2024 – कर्क राशिफल 2024

kark rashi 2024

कर्क राशिफल (kark rashi 2024के अनुसार 2024 में शनिदेव कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और बृहस्पति देव 30 अप्रैल तक मेष राशि में फिर वर्ष पर्यंत वृष राशि में रहेंगे, मुख्य ग्रहों में जिनका राशि परिवर्तन 1 वर्ष से अधिक समय में होता है उनमे इस वर्ष राहू-केतु, शनि की राशियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा, केवल बृहस्पति का ही राशि परिवर्तन होगा | 

शनि के अष्टम भाव में गोचर के कारण यह वर्ष थोड़ा संघर्षमय रहेगा, इस वर्ष आपको भावुकता का त्याग कर थोड़ा व्यावहारिक बनना होगा, समाज में आपके अच्छे कार्यों के कारण आपके यश कीर्ति में वृद्धि होगी, वर्ष के प्रारंभ से बृहस्पति दशम भाव में रहेंगे जहां से बृहस्पति की दृष्टि द्वितीय; चतुर्थ व षष्टम भाव पर होगी, जिस कारण आपको विविध प्रकार के मधुर व्यंजनों का सुख मिलेगा और यदि कोई पैतृक संपत्ति का विवाद चल रहा हो तो उसके न्यायपूर्ण हल मिलने की सम्भावना रहेगी, आपकी चल अचल संपत्ति में वृद्धि हो सकती है, नये वाहन का सुख मिल सकता है, पहले से लिये गये ऋण की अदायगी हो सकती है, इस वर्ष आपको अपने आसपास हितैषियों के रूप में बहरूपिये शत्रुओं की पहचान भी हो जायेगी आप उनसे भविष्य में सतर्क रहें,

इस वर्ष शनिदेव वर्ष पर्यन्त अपनी मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में स्थित रहेंगे, जहाँ से शनिदेव की दृष्टि क्रमशः दशम; द्वितीय व पञ्चम भाव पर होगी, जिससे आपके विचारों एवं स्वभाव में गंभीरता रहेगी, इस वर्ष दुर्घटना होने की सम्भावना है अतः आप वाहन सावधानी से चलायें या जोखिम भरा कार्य कर रहें हो तो उसमें पूरी सावधानी रखें, वर्ष के उत्तरार्द्ध में यदि आप अपने मन और विचारों में धार्मिकता का समावेश करते हैं तो स्थितियां काफी हद तक आपके अनुकूल रहेगी एवं आपको मानसिक शान्ति का अनुभव होगा,

जायजाद से सम्बंधित पुराने मामलों में लाभ मिल सकता है,आपको समाज के मान प्रतिष्ठित व्यक्तियों के संपर्क से लाभ मिल सकता है, आप अपने स्वभावगत आलस्य के कारण कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को विलम्बित कर सकते हैं जिस कारण आपका आगे का समय अस्त-व्यस्त हो जायेगा,

इस वर्ष को अपने अनुकूल करने व सर्वोन्नती के लिये दोमुखी, तीनमुखी व पांचमुखी इन तीनों रुद्राक्षों को धारण करें |

आर्थिक (kark rashi 2024) :

कर्क राशिफल (kark rashi 2024) के अनुसार यह वर्ष आर्थिक रूप से ठीक रहेगा, 1 मई के पश्चात जब वृहस्पति 11 में भाव में आएंगे तब आपकी आमदनी में स्पष्ट रूप से वृद्धि होगी, इस वर्ष आपका धन संचय अच्छा रहेगा, आकस्मिक लाभ होने की संभावना रहेगी,वर्ष के अंत में निवेश से लाभ होगा, अप्रैल तक आप अपने आय व्यय में संतुलन बनाने में थोड़ा परेशानी महसूस करेंगे, धन भाव पर बृहस्पति और शनि के दोहरे गोचर के प्रभाव से इस वर्ष मनुोकूल आर्थिक उन्नति करेंगे और आप अपने आर्थिक लक्ष्य के प्रति ज्यादा व्यावहारिक और यथार्थवादी दृष्टिकोण अपनाएंगे |

व्यापार (kark rashi 2024) :

कर्क राशिफल (kark rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष आपको अपने व्यवसायिक गतिविधियों में लापरवाही से बचना होगा, इस वर्ष बृहस्पति का शुभ प्रभाव पुरे वर्ष सम्मिलित रूप से दशम और एकादश भाव में होने से आय में वृद्धि होगी तथा व्यापार उन्नति की ओर अग्रसर होगा,

शनि देव अष्टम भाव में होकर व्यापार के घर पर दृष्टि डालेंगे जिससे व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, किसी भी प्रकार के पूंजी निवेश करने से पहले विचार कर ले क्योंकि धन के फंसने की संभावना रहेगी विशेष कर शनि से संबंधित वस्तुओं के व्यापार में जैसे लोहा, चमड़ा, तेल आदि का व्यापार

बीच-बीच में आपके व्यापारिक कार्यों में अटकाव आता रहेगा लेकिन आप बिना रुके अपने कार्य में लगें रहे बृहस्पति के शुभ प्रभाव से आप इन सभी परिस्थितियों से आप बाहर निकल आयेँगे, यदि आप कोई नया व्यापार करना चाहते हैं तो वर्ष के पूर्वार्ध का समय आपके लिए अच्छा रहेगा

अपने व्यवसाय के उन्नति हेतु आप  “कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें |  

नौकरी (kark rashi 2024) :

कर्क राशिफल (kark rashi 2024) के अनुसार नौकरीपेशा लोगों को वर्ष के पूर्वार्द्ध में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा विवाद होने कि स्थिति आ सकती है, इस वर्ष पदोन्नति की सम्भावना बनी रहेगी, उच्चाधिकारियों एवं सहकर्मियों से मृदु व्यवहार रखना आपके हित में रहेगा, इसका आपको समय-समय पर लाभ भी मिलेगा, आप पूरी मेहनत और कार्यकुशलता से अपने कार्यों को अंजाम देंगे जिससे नौकरी में आप की स्थिति बहुत अच्छी हो जायेगी, वर्ष के अंत में आपका स्थानांतरण हो सकता है  

मई के पश्चात जब बृहस्पति देव दशम भाव से अपना प्रभाव हटाएंगे तब आपके विरोधी लोग आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं जिस कारण आप कुछ तनाव में आ सकते हैं इन सभी स्थितियों पर नियंत्रण के लिए आप प्रतिदिन हनुमान जी की आराधना कर “हनुमान चालीसा” का पाठ करें

पारिवारिक एवं वैवाहिक (kark rashi 2024) :

कर्क राशिफल (kark rashi 2024) के अनुसार वर्ष के आरंभ में पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी अप्रैल तक घरेलू वातावरण बहुत ही सुखद रहेगा, बड़े बुजुर्गों का आपको आशीर्वाद मिलेगा एवं आपकी प्रशंसा होगी लेकिन वर्ष के मध्य में पारिवारिक सदस्यों की बातों को सही ढंग से समझ न पाने के कारण आपस में मनमुटाव हो सकता है यह कुछ समय में ठीक हो जायेगा, मई के पश्चात यदि आपकी कोई संतान है तो बृहस्पति के प्रभाव से वे अच्छी उन्नति करेंगे,

वैवाहिक दंपतियों के मध्य वर्ष के प्रारंभ में किसी घरेलू बात को लेकर विवाद की स्थिति बनी रहेगी, आपको अपने जीवनसाथी के व्यवहार में रूखापन भी देखने को मिलेगा परंतु 1 मई के पश्चात जब बृहस्पति की दृष्टि सप्तम भाव पर होगी तभी स्थितियां पूरी तरीके से बदल जायेंगी और दांपत्य संबंध धीरे-धीरे प्रगाढ़ होने लगेगा , यदि आप अविवाहित है तो वर्ष के अंत तक आपके विवाह होने की संभावना रहेगी

शिक्षा (kark rashi 2024) :

कर्क राशिफल (kark rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष शिक्षा के भाव पर शनि की दृष्टि होने के कारण आपको विशेष मेहनत करने की आवश्यकता होगी आप अपने अंदर आलस्य की अधिकता महसूस करेंगे, अप्रैल तक की स्थिति बहुत अच्छी नहीं कहीं जा सकती है परंतु 1 मई से जब बृहस्पति देव की दृष्टि आपके शिक्षा भाव पर होगी तब पढ़ाई में अच्छी उन्नति देखने को मिलेगी, इस समय आने वाले परीक्षा परिणाम आपके लिए अनुकूल रहेंगे, इस वर्ष आप कड़ी मेहनत करते हैं तो प्रतियोगी परीक्षाओं में इस वर्ष के अंत में आप अच्छी सफलता प्राप्त कर लेंगे 

स्वास्थ्य  (kark rashi 2024) :

कर्क राशिफल (kark rashi 2024) के अनुसार वर्ष के आरंभ में बृहस्पति देव कि दृष्टि छठे भाव पर होने से आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा पहले से चली आ रही बीमारियों में आराम मिलेगा, 1 मई के पश्चात आपके स्वास्थ्य में छोटी-मोटी समस्या आ सकती है, मई-जून के महीने में गरिष्ठ भोजन करने से बचें, इस वर्ष किसी भी रोग को हल्के में लेना आपके लिए कष्टकारी हो सकता है यदि कोई शारीरिक कष्ट होता है तो उसका तत्काल समुचित उपचार करें, इस वर्ष आपको पैरों में दर्द, चिड़चिड़ापन या पेट से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |

ज्योतिषीय उपाय (kark rashi 2024) :

कर्क राशिफल (kark rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष यदि आप परिस्थितियों को अपने प्रतिकूल महसूस कर रहे हो तो निम्न उपाय को करें जिससे आपको काफी राहत मिलेगी –   

  • सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक दुग्ध मिश्रित जल से करें
  • प्रत्येक पूर्णिमा को गंगा स्नान करें या गंगाजल मिश्रित जल से स्नान करें
  • शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान दें

1 से 21 मुखी रुद्राक्ष से लाभ 

आज का पञ्चाङ्ग 

शीघ्र नौकरी पाने का उपाय

मांगलिक दोष क्या है और उसका प्रभावी अचूक उपाय

नवग्रह शान्ति विधि

रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व धारण विधि

रुद्राक्ष धारण करें अपने नक्षत्र के अनुसार

यदि आप अपनी कुण्डली के अनुसार अपना भविष्य जानना चाहते है या किसी विशेष प्रश्न का ज्योतिषीय हल चाहते है तो एस्ट्रोरुद्राक्ष के ज्योतिषी से अभी परामर्श लें