Mithun Rashi 2024 – मिथुन राशिफल 2024

mithun rashi 2024

मिथुन राशिफल (mithun rashi 2024) के अनुसार 2024 में शनिदेव कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और बृहस्पति देव मेष राशि में 30 अप्रैल तक फिर वर्ष पर्यंत वृष राशि में रहेंगे, मुख्य ग्रहों में जिनका राशि परिवर्तन 1 वर्ष से अधिक समय में होता है उनमे इस वर्ष शनि, राहू-केतु कि राशियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा, केवल बृहस्पति का ही राशि परिवर्तन होगा | 

वर्ष के प्रारंभ से बृहस्पति एकादश भाव में होंगे जो कि आपके लिए अत्यंत लाभकारी होंगे , यहाँ से बृहस्पति की दृष्टि तृतीय; पञ्चम व सप्तम भाव पर होगी, बृहस्पति देव आपके अंदर साहस और मनोबल में वृद्धि करेंगे , छोटी-छोटी यात्राओं का भी योग बनेगा, आपके विचारों में सात्विकता आयेगी एवं हर एक कार्यों में सफलता मिलेगी,

शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में रहेंगे, जहाँ से शनिदेव की दृष्टि एकादश; तृतीय व षष्ठम भाव पर होगी, जिससे आपके आय में थोड़ी कमी आ सकती है और यदि आपके पास 2 से अधिक आय के साधन हैं तो शनि के प्रभाव से किसी एक में कमी होने की सम्भावना रहेगी, आपके शत्रु आपके विरुद्ध षडयंत्र रच सकते हैं परंतु शनि देव उन सभी षडयंत्रों को निष्फल कर देंगे

यदि आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो मई के पश्चात विदेश यात्रा के लिए अनुकूल स्थितियाँ रहेंगी, आपको इस वर्ष अपने जीवन के महत्वपूर्ण निर्णयों में दोराहे की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जिसमें की आपको दोनों ही रास्ते सही लग सकते है परन्तु सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर सही व उचित रास्ते की पहचान हो जायेगी,

इस वर्ष भूमि भवन से सम्बंधित कोई विवाद हो सकता है विवाद को संयम व विवेक से हल करें, राहु और केतु के प्रभाव से वाहन में खराबी आने या फिर वाहन दुर्घटना की संभावना भी बन सकती है। मार्च अप्रैल के महीने में थोड़ी सावधानी रखें व्यर्थ की बातों से कोई विवाद हो सकता है जिससे आप मानसिक रूप से परेशान हो जायेँगे

इस वर्ष को अपने अनुकूल करने व सर्वोन्नती के लिये चारमुखी, छह मुखी व सातमुखी इन तीनों रुद्राक्षों को धारण करें |

आर्थिक (mithun rashi 2024) :

मिथुन राशिफल (mithun rashi 2024) के अनुसार आपको वर्ष 2024 के पूर्वार्द्ध में आय वृद्धि के साथ-साथ धन की बचत करने के भी अवसर प्राप्त होंगे, आपको धन को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होना पड़ेगा क्योंकि आपके पास लगातार धन आता रहेगा, 1 मई के पश्चात बृहस्पति के बारहवें भाव में बैठे होने के कारण आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती हैं इस समय आप प्रति माह थोड़ी बहुत बचत करने की आदत अवश्य डालें जो आगे चलकर आपके लिए लाभकारी होगा, रुपये के लेनदेन को मौखिक रूप से याद रखने की अपेक्षा उसका विवरण लिखित रूप से अपने पास रखें क्योंकि कुछ भ्रम के कारण गलतफहमी हो सकती है,

इस वर्ष आर्थिक उन्नति के लिए आप माता लक्ष्मी की पूजा करके “श्री सूक्त” का पाठ करें

व्यापार (mithun rashi 2024) :

मिथुन राशिफल (mithun rashi 2024) के अनुसार यदि आप व्यापारी है तो इस वर्ष शनि देव आपके भाग्य के स्वामी होकर भाग्य स्थान में रहकर आपके भाग्य को प्रबल बनाएंगे जिससे आपकी रुकी योजनाएं फिर से चलेंगी, सप्तम भाव के स्वामी का वर्ष की शुरुआत में एकादश भाव में जाने से व्यापार से लाभ का स्पष्ट संकेत मिल रहा है यदि आप अपने व्यापार को विस्तार देना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह समय बहुत अच्छा रहेगा। 

यदि आप कोई नया व्यापार प्रारम्भ करना चाहते है और आपका विवाह हो चुका हो और तो अपने पति या पत्नी को अपने साथ सक्रिय साझेदार बनाना लाभप्रद होगा, जो लोग विदेश से जुड़ा कोई काम करते हैं यानी इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, उनके लिए 1 मई के बाद का समय अच्छा रहेगा, वर्ष के मध्य में किसी तरह के विवाद से बचें क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव आपके व्यापार को प्रभावित कर सकता है।

अपने व्यापार में उन्नति के लिए “गणपति अथर्वशीर्ष” का पाठ करें |

नौकरी (mithun rashi 2024) :

मिथुन राशिफल (mithun rashi 2024) के अनुसार नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्य स्थल पर सभी से मधुर व्यवहार रखना ठीक रहेगा क्योंकि आपकी थोड़ी सी हठधर्मिता से आपका अपने सहकर्मियों से मनमुटाव होने की सम्भावना रहेगी, इस वर्ष आपको किसी भी प्रकार के शॉर्टकट को अपनाने से बचना होगा, यदि आप अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं तो अप्रैल तक का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा वर्ष के पूर्वार्ध में नौकरी में उन्नति की संभावना है यह समय आपकी नौकरी में उन्नति की संभावनाओं को लेकर आया है, दशम का राहु आपकी नौकरी में थोड़ी परेशानी ला सकता है इन परेशानियों से बचने के लिए “राहु शांति” का उपाय करें|

पारिवारिक एवं वैवाहिक (mithun rashi 2024):

मिथुन राशिफल (mithun rashi 2024) के अनुसार चतुर्थ भाव में केतु के स्थित होने के कारण आपके पारिवारिक जीवन में तनाव स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। पारिवारिक सदस्यों में सामंजस्य में कमी होने से एक दूसरे पर भरोसा कम होगा और पारिवारिक समस्याओं के कारण अक्सर लड़ाई झगड़े की स्थितियां उत्पन्न हो जायेंगी लेकिन मई के पश्चात स्थितियां नियंत्रण में आ जायेँगी,  1 मई के बाद परिवार में कोई शुभ एवं मांगलिक कार्य हो सकता है

बृहस्पति के सप्तम भाव पर प्रभाव से दम्पत्तियों के मध्य तालमेल अच्छा बना रहेगा और उनके मध्य संबंध प्रगाढ़ बनेंगे, यदि आप विवाह योग्य हैं तो अप्रैल तक आपकी सगाई या विवाह हो सकता है

शिक्षा (mithun rashi 2024) :

मिथुन राशिफल (mithun rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष बृहस्पति देव आपके अंदर ज्ञान की वृद्धि तो देंगे ही साथ ही साथ शनिदेव  आपसे खूब मेहनत भी कराएंगे, अप्रैल के बाद से शिक्षा में कुछ व्यवधान आ सकता हैं लेकिन आप अपनी शिक्षा को पूर्ण करने में कामयाब होंगे, वर्ष के प्रारंभ से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम करना आवश्यक होगा क्योंकि मई के बाद छठे भाव पर बृहस्पति और शनि के प्रभाव से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता कि सम्भावना बहुत अधिक रहेगी, इस वर्ष आप व्यर्थ की बातों में अपने दिनचर्या को व्यतीत करने से बचें क्योंकि वर्ष का उत्तरार्द्ध आपके लिए बहुत सारी उपलब्धियां को लेकर आया है

स्वास्थ्य (mithun rashi 2024) :

मिथुन राशिफल (mithun rashi 2024) के अनुसार शनि की दृष्टि आपके षष्ठम भाव अर्थात रोग भाव पर पड़ने के कारण आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा, वात रोगों, स्नायु या पैरों से सम्बंधित रोगों से कष्ट मिल सकता है, पहले से चली आ रही बीमारीयों में विशेष ध्यान देनें की आवश्यकता होगी, 8 फरवरी से 15 मार्च के मध्य का समय तबीयत को लेकर ठीक नहीं रहेगा, यदि आप किसी प्रकार के व्यसन में लिप्त हैं तो उससे बचें क्योंकि इस वर्ष उसका दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है, मई के पश्चात आपको अपने स्वास्थ्य में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा |

इस वर्ष यदि आपको अपने स्वास्थ्य में विशेष परेशानी दिखे तो “शनि शांति” का उपाय करें

ज्योतिषीय उपाय (mithun rashi 2024) :

मिथुन राशिफल (mithun rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष यदि आप परिस्थितियों को अपने प्रतिकूल महसूस कर रहे हो तो निम्न उपाय करें जिससे आपको काफी राहत मिलेगी –   

  • बुधवार के दिन भगवान गणपति को दूब अर्पित करें
  • विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें
  • कुत्ते को रोटी खिलायेँ

1 से 21 मुखी रुद्राक्ष से लाभ 

आज का पञ्चाङ्ग 

शीघ्र नौकरी पाने का उपाय

मांगलिक दोष क्या है और उसका प्रभावी अचूक उपाय

नवग्रह शान्ति विधि

रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व धारण विधि

रुद्राक्ष धारण करें अपने नक्षत्र के अनुसार

यदि आप अपनी कुण्डली के अनुसार अपना भविष्य जानना चाहते है या किसी विशेष प्रश्न का ज्योतिषीय हल चाहते है तो एस्ट्रोरुद्राक्ष के ज्योतिषी से अभी परामर्श लें