वृष राशिफल (vrish rashi 2024) के अनुसार 2024 में शनिदेव कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और बृहस्पति देव मेष राशि में 30 अप्रैल तक फिर वर्ष पर्यंत वृष राशि में रहेंगे, मुख्य ग्रहों में जिनका राशि परिवर्तन 1 वर्ष से अधिक समय में होता है उनमे इस वर्ष शनि, राहू-केतु कि राशियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा, केवल बृहस्पति का ही राशि परिवर्तन होगा |
शास्त्रों के अनुसार दशम भाव पर शनि का गोचर कोई विशेष लाभकारी नहीं होता है परन्तु इस वर्ष शनिदेव अपनी मूल त्रिकोण राशि में स्थित रहेंगे जो की आपके लिये अत्यंत ही अनुकूल स्थिति है जब कोई भी ग्रह अपनी मूल त्रिकोण राशि में होता है तब वह बहुत ही अच्छा फल प्रदान करता, अपने घर का शनि आपके करियर में अच्छी उन्नति और वृद्धि लेकर आयेगा ।
यहाँ से स्वग्रही शनि की तृतीय दृष्टि देवगुरु बृहस्पति पर अप्रैल तक रहेगी जिससे जो भी धन का व्यय होगा वह मांगलिक अथवा शुभ कार्यों में होगा साथ ही साथ आप कोई ऐसा धन का निवेश भी कर सकते है जो की भविष्य में आपके लिये लाभकारी होगा
वर्ष के आरम्भ में बृहस्पति द्वादश भाव में होंगे जहां से बृहस्पति की दृष्टि चतुर्थ; षष्ठम व अष्टम भाव पर अप्रैल तक रहेगी , जिससे आपके भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, नये वाहन की प्राप्ति का योग बनेगा, आपके चल अचल संपत्ति में बढ़ोत्तरी हो सकता है, कोई भी निर्णय सोच समझ कर लें जल्दीबाजी में लिया गया निर्णय कष्टकारी हो सकता है, 1 मई तक नया घर, संपत्ति या नया वाहन खरीद सकते हैं हैं या अपने घर का नवीनीकरण करवा सकते हैं
राहु महाराज एकादश भाव आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करेंगे परंतु आपका अपके मित्रों से मन मुटाव भी हो सकता है | आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं परंतु वे आपके समक्ष निस्तेज होने को विवश हो जायेंगे,
इस वर्ष को अपने अनुकूल करने व सर्वोन्नती के लिये चारमुखी, छहमुखी व सातमुखी इन तीनों रुद्राक्षों को धारण करें |
वृष राशिफल आर्थिक (vrish rashi 2024) :
वृष राशिफल (vrish rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, आपकी आय में वृद्धि हो सकती है एवं धन लाभ के कई अवसर मिल सकते है,इस वर्ष किसी को धन उधार देने से बचें क्योंकि दिये गये धन की वापसी में काफी विलम्ब हो सकता है, इस वर्ष आपके पास लगातार धन प्राप्ति का कोई ना कोई जरिया बना रहेगा और इससे वर्ष के अंत तक आपकी आर्थिक स्थिति बेहद सुदृढ़ हो सकती है। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि बिना सोचे समझे धन का निवेश कहीं भी ना करें।1 मई तक निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला न लें क्योंकि यह समय निवेश के लिए अनुकूल नहीं है।पहले से चले आ रहे ऋण कि आसानी से अदायगी हो सकती है
वृष राशिफल व्यापार (vrish rashi 2024) :
वृष राशिफल (vrish rashi 2024) के व्यापारियों के शनि दशम और राहु आय भाव में होकर व्यापार के लिए उत्तम स्थितियों का निर्माण करेंगे जिससे आपका व्यापार उन्नति की ओर अग्रसर होगा ।कई बार आपको अपने व्यवसाय में समयाभाव के कारण त्वरित निर्णय लेना पड़ सकता है इसके लिये आपको अपने मन के अनुसार नहीं अपितु व्यावहारिकता पूर्ण निर्णय लेना लाभप्रद होगा, यदि आप अपने व्यवसाय में कोई परिवर्तन करना चाहते है तो इस वर्ष परिवर्तन लाभकारी होगा, यदि आप कोई कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो अप्रैल के बाद करना बेहतर होगा।
अपने व्यापार कि उन्नति के लिए आप माता लक्ष्मी की आराधना करें एवं “कनकधारा स्तोत्र” का पाठ करें
वृष राशिफल नौकरी (vrish rashi 2024) :
वृष राशिफल (vrish rashi 2024) के नौकरी करने वालों को इस वर्ष पदोन्नति मिल सकती है एवं आपके वेतन में वृद्धि भी होगी, आपका अपने सहकर्मियों से सम्बन्ध मधुर रहेगा एवं आपको अपने उच्चाधिकारियों से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन व स्नेह मिलता रहेगा, इस वर्ष आपके करियर और पेशेवर जीवन में तेज़ी से वृद्धि देखने को मिलेगी, आप जो भी मेहनत करेंगे वह बिल्कुल भी व्यर्थ नहीं जाएगी उसका आपको उचित प्रतिफल मिलेगा, अगर हो सके तो नौकरी बदलने में इस साल किसी प्रकार कि जल्दबाज़ी ना करें। 13 फरवरी से 14 मार्च के मध्य थोड़ा सावधानी रखें कार्य स्थल पर विवाद होने से आपकी छवि धूमिल हो सकती है
नौकरी में उन्नति के लिए आप महालक्ष्मी के 108 नामों वाले “महालक्ष्मी अष्टोत्तरशतनामावलि” का पाठ करें
वृष राशिफल पारिवारिक एवं वैवाहिक (vrish rashi 2024):
वृष राशिफल (vrish rashi 2024) के अनुसार शनि की दृष्टि चतुर्थ और सप्तम भाव पर होने से आपके पारिवारिक सुख शान्ति में थोड़ी विघ्न बाधा आ सकती है, पारिवारिक सदस्यों से थोड़ा मनमुटाव हो सकता है, छोटे-मोटे बातों को दरकिनार कर मधुर सम्बन्ध बना कर रखने से आपके मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, शनिदेव इस वर्ष आपको अपने और पराये की पहचान भी करा देंगे | अप्रैल तक आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा उनके स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी आ सकती है 1 मई से बृहस्पति आपके राशि लग्न में आकर जीवनसाथी से जो भी विवाद चल रहा था उसे समाप्त करेंगे और दांपत्य जीवन में प्रेम सामंजस्य कि वृद्धि करेंगे,
यदि आपके कोई संतान है तो आपके और आपकी संतान के मध्य कुछ दूरी बन सकती है थोड़ा बहुत तनाव भी हो सकता है क्योंकि केतु जो की विच्छेदनकारी ग्रह है वह आपके संतान भाव में इस वर्ष रहेगा, जो लोग अविवाहित हैं वे इस वर्ष शादी के बंधन में बंध सकते हैं
वृष राशिफल शिक्षा (vrish rashi 2024):
वृष राशिफल (vrish rashi 2024) के अनुसार यह वर्ष आपके लिए ठीक है और शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोतर प्रगति मिलती रहेगी, 1 मई से बृहस्पति के पंचम भाव पर दृष्टि से शिक्षा के क्षेत्र में मनोवांछित सफलता मिलेगी, विद्यार्थियों के ज्ञान एवं बौद्धिकता में वृद्धि होगी, इस वर्ष पंचम भाव का केतु आपको व्यर्थ बातों में लगाएगा एवं आपके अंदर आलस्य की वृद्धि भी करेगा लेकिन आप इन सभी बातों को दरकिनार कर अपने अध्ययन पर ध्यान देना होगा क्योंकि देव गुरु इस वर्ष आपके अनुकूल रहेंगे | इस वर्ष उच्च शिक्षा में अच्छी स्थिति रहेगी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की संभावना रहेगी, यदि आपके मन में भटकाव ज्यादा हो तो माता सरस्वती की आराधना करें एवं उनको नीले रंग के पुष्प अर्पित करें |
वृष राशिफल स्वास्थ्य (vrish rashi 2024) :
वृष राशिफल के अनुसार इस वर्ष बृहस्पति का शुभ प्रभाव रोग भाव पर होने से आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा एवं छोटी मोटी बीमारियाँ स्वतः ही समाप्त हो जायेंगी, पहले से चली आ रही बीमारीयों में भी आराम मिलेगा, 1 मई के बाद आपके स्वास्थ्य में विशेष सुधार देखने को मिलेगा, वर्ष के अंत में थोड़ा शारीरिक कष्ट मिल सकता है इसलिए ठंडे – गर्म की तासीर का ध्यान रखते हुए सही भोजन करें ध्यान योग का सहारा लें जिससे आपकी प्रतिरोधक क्षमतामें वृद्धि हो सके
वृष राशिफल ज्योतिषीय उपाय (vrish rashi 2024):
वृष राशिफल (vrish rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष यदि आप परिस्थितियों को अपने प्रतिकूल महसूस कर रहे हो तो निम्न उपाय करें जिससे आपको काफी राहत मिलेगी –
- शुक्रवार के दिन गाय को रोटी खिलायेँ
- हर पूर्णिमा को माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगायें
- प्रतिदिन नवग्रह स्तोत्र का पाठ करें
मांगलिक दोष क्या है और उसका प्रभावी अचूक उपाय
नवग्रह शान्ति विधि
रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व धारण विधि
रुद्राक्ष धारण करें अपने नक्षत्र के अनुसार
यदि आप अपनी कुण्डली के अनुसार अपना भविष्य जानना चाहते है या किसी विशेष प्रश्न का ज्योतिषीय हल चाहते है तो एस्ट्रोरुद्राक्ष के ज्योतिषी से अभी परामर्श लें…