Mesh Rashi 2024 – मेष राशिफल 2024

mesh rashi 2024

मेष राशिफल के (mesh rashi 2024) अनुसार 2024 में शनिदेव कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, केतु कन्या राशि में और बृहस्पति देव मेष राशि में 30 अप्रैल तक फिर वर्ष पर्यंत वृष राशि में रहेंगे, मुख्य ग्रहों में जिनका राशि परिवर्तन 1 वर्ष से अधिक समय में होता है उनमे इस वर्ष शनि, राहू-केतु कि राशियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा, केवल बृहस्पति का ही राशि परिवर्तन होगा | 

शास्त्रों के अनुसार बृहस्पति का लग्न में गोचर लाभप्रद होता है, वर्ष के आरम्भ में बृहस्पति आपके राशिलग्न में होंगे जहां से उनकी दृष्टि पञ्चम; सप्तम व नवम भाव पर होगी, जिससे आपके स्वभाव में जो भी आक्रामकता है उसमें कमी आएगी व आपके विचारों में सात्विकता की वृद्धि होगी, हर एक कार्यों में सफलता मिलेगी, आपका भाग्य सर्वोन्नति की ओर अग्रसर रहेगा एवं धर्म में आपकी आस्था बढ़ेगी,  वर्ष कि पहली तिमाही में आपका वजन थोड़ा बढ़ सकता है अत: अपने खान पान का ध्यान रखें,

इस वर्ष शनिदेव अपने मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में स्थित रहेंगे, जहाँ से शनिदेव की दृष्टि लग्न; पञ्चम व अष्टम भाव पर होगी जिससे अपने जीवन के संघर्षो के कारण आपके अन्दर वैराग्यमय या पलायनवादी भाव आ सकता है इस स्थिति पर नियंत्रण के लिये आपको मानसिक रूप से सबल बनना होगा, आपके विचारों एवं स्वभाव में गंभीरता रहेगी, शत्रुओं के गुप्त षड़यंत्र आपके सामने प्रकट होंगे, इस वर्ष आपको सर्वत्र विजय एवं मान सम्मान मिलेगा, सन 2024 में भूमि भवन से लाभ होने की सम्भावना है, एवं यदि आप कोई रिसर्च का कार्य करते हैं तो आपको मनोवांछित सफलता मिल सकती है,

यह वर्ष आपके लिये बहुत ही शान्तिमय रहेगा और आपके जो भी कार्य पहले से रुके हुए है वो सभी कार्य धीरे धीरे बनने लगेंगे, व्यस्तता भी थोड़ी अधिक रहेगी, आपका रुझान इस वर्ष आध्यात्मिक गतिविधियों में रहेगा यदि सम्पत्ति का कोई विवाद चल रहा हो तो मई के उस विवाद के हल होने कि संभावना प्रबल है

इस वर्ष आपको अपने अंदर के हठ को कम करना लाभप्रद होगा राहु-केतु का प्रभाव छठे भाव पर होने से दुर्घटना होने की सम्भावना रहेगी अतः सावधानी रखें,

इस वर्ष को अपने अनुकूल करने व सर्वोन्नती के लिये एकमुखी,तीनमुखी व पांचमुखी इन तीनों रुद्राक्षों को धारण करें | 

मेष राशिफल आर्थिक (mesh rashi 2024) :

मेष राशिफल (mesh rashi 2024) के अनुसार आर्थिक दृष्टिकोण से यह वर्ष आमदनी प्रदान करने वाला होगा, 1 मई के पश्चात दूसरे भाव में बृहस्पति की मौजूदगी से आपके बैंक-बैलेंस और बचत दोनों में वृद्धि होगी, दशम भाव के स्वामी शनि एकादश भाव में आपकी आय में बहुत ही अच्छी वृद्धि करेंगे, धन प्राप्ति का साधन बना रहेगा, पिछले वर्ष कि अपेक्षा इस वर्ष आप आर्थिक चुनौतियों में कुछ कमी महसूस करेंगे, द्वादश भाव में बैठे राहु महाराज आपके खर्चों में आकस्मिक वृद्धि कर देंगे पर आपको अपने खर्चों की गति पर नियंत्रण में रखना होगा, जुलाई से सितंबर के मध्य थोड़ा आय में उतार चढ़ाव रहेगा, इस वर्ष पूर्व में किए गए निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है लेकिन इस वर्ष शेयर बाजार में निवेश सावधानी पूर्वक करें |  

मेष राशिफल व्यापार (mesh rashi 2024) :

मेष राशिफल (mesh rashi 2024) के व्यापारी गणों को इस वर्ष अपने व्यापार में बहुत अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे, भरपूर धन लाभ होगा, यदि आप कोई नया व्यापार आरम्भ करना चाहते है तो यह वर्ष बहुत अनुकूल हैं  शनिदेव का ग्यारहवें भाव में होना आपके व्यापार की वृद्धि के लिए स्पष्ट संकेत है इस वर्ष आपका व्यवसाय उन्नति की ओर अग्रसर रहेगा और आपका व्यवसाय एक नए स्तर पर होगा, इस वर्ष व्यवसाय वृद्धि के लिये नये रणनीतियों के अनुसार कार्य करने से दीर्घकालिक लाभ होने की सम्भावना है, यदि आप अपने व्यवसाय में कोई परिवर्तन या विस्तार करना हो तो यह वर्ष आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है, 25 अगस्त से 18 सितंबर के मध्य आपको अपने व्यवसाय पर विशेष ध्यान देना होगा थोड़ी सी लापरवाही परेशानी का कारण बन सकता है, अप्रैल में आपको अप्रत्याशित लाभ होने की सम्भावना है, यदि आप साझेदारी में व्यापार करते है तो आपको अपने साझीदार से मनोवांछित व्यापारिक सहयोग प्राप्त होगा,

अपने व्यापार की उन्नति के लिये आप “श्री सूक्त का प्रतिदिन पाठ करें |  

मेष राशिफल नौकरी (mesh rashi 2024) :

मेष राशिफल (mesh rashi 2024) के अनुसार नौकरीपेशा लोगों को अपने उच्चाधिकारियों से उचित मार्गदर्शन एवं प्रशंसा प्राप्त होगा, इस वर्ष वरिष्ठ अधिकारी आप पर अपनी कृपा बरसाएंगे एवं आपको अपने कार्यस्थल पर सुखद वातावरण मिलेगा, मई के पश्चात आपको पदोन्नति भी प्राप्त हो सकती है इस वर्ष आपके व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वी आपकी कार्य क्षमता एवं बुद्धिमता के प्रशंसक हो जायेंगे मार्च के महीने में नौकरी में कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है उसका उपाय है कि आप भगवान “गणपती के द्वादशनाम” का उच्चारण कर अपने कार्यों को प्रारंभ करें

मेष राशिफल पारिवारिक एवं वैवाहिक (mesh rashi 2024):

मेष राशिफल (mesh rashi 2024) के अनुसार पारिवारिक सुख शान्ति की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा, आपको अपने पारिवारिक सदस्यों व मित्रों से सहयोग मिलेगा, इस वर्ष वैवाहिक जीवन मधुर व सामंजस्य पूर्ण रहेगा और यदि वर्ष के पूर्व से आपका अपने जीवन साथी से विवाद चल रहा हो तो उस विवाद के समाप्त होने की सम्भावना रहेगी, इस वर्ष परिवार में आपके धन का व्यय धार्मिक या मांगलिक कार्यो में हो सकता है, यदि आपकी कोई संतान है तो शनि के पञ्चम भाव पर प्रभाव के कारण आपका अपनी संतान से अल्प समय के लिये वैचारिक मतभेद हो सकता है, आपका कोई रिश्तेदार आपके सरल स्वभाव के कारण आपसे अनावश्यक लाभ लेने का प्रयास कर सकता है अतः ऐसे लोगों की पहचान कर उनसे सतर्क रहें |

मेष राशिफल शिक्षा (mesh rashi 2024) :

मेष राशिफल (mesh rashi 2024) के विद्यार्थियों के लिये यह वर्ष अच्छा रहेगा, वर्ष का पूर्वार्द्ध आपको शिक्षा के क्षेत्र में मनोकुल सफलता देगा, बृहस्पति की दृष्टी पञ्चम भाव पर होने से अल्प प्रयास से ही आप अपने विषय को समझ सकेंगे, वर्ष के उत्तरार्द्ध में विद्यार्थियों का शिक्षा के प्रति मन थोड़ा उच्चाटित रहेगा, प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ प्रयास करें क्योंकि इस वर्ष अप्रैल तक बृहस्पति एवं शनि के पञ्चम भाव पर संयुक्त प्रभाव पड़ने के कारण आपको अपने परिश्रम का समुचित प्रतिफल अवश्य ही मिलेगा |

मेष राशिफल स्वास्थ्य (mesh rashi 2024) :

मेष राशिफल (mesh rashi 2024) के अनुसार छठे भाव में स्थित केतु शारीरिक समस्याओं को बढ़ा सकता है इस वर्ष राहू केतु के कारण बीमारियों का सही ढंग से निदान नहीं मिल पाएगा पेट से संबंधित समस्या से परेशानी हो सकती है, अनिद्रा कि परेशानी से मानसिक तनाव बढ़ सकता है  1 मई के पश्चात बृहस्पति कि रोग भाव पर दृष्टि से स्वास्थ्य में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा उत्तम स्वास्थ्य के लिए आपको योग प्राणायाम करना लाभप्रद होगा | 

मेष राशिफल ज्योतिषीय उपाय (mesh rashi 2024):

मेष राशिफल (mesh rashi 2024) के अनुसार इस वर्ष यदि आप परिस्थितियों को अपने प्रतिकूल महसूस कर रहे हो तो निम्न उपाय करें जिससे आपको काफी राहत मिलेगी –   

  • प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें
  • मंगलवार को बन्दरों को केला खिलाये
  • हर बृहस्पतिवार को मस्तक पर केसर का तिलक लगायेँ

1 से 21 मुखी रुद्राक्ष से लाभ 

आज का पञ्चाङ्ग 

शीघ्र नौकरी पाने का उपाय

मांगलिक दोष क्या है और उसका प्रभावी अचूक उपाय

नवग्रह शान्ति विधि

रुद्राक्ष धारण करने से लाभ व धारण विधि

रुद्राक्ष धारण करें अपने नक्षत्र के अनुसार

यदि आप अपनी कुण्डली के अनुसार अपना भविष्य जानना चाहते है या किसी विशेष प्रश्न का ज्योतिषीय हल चाहते है तो एस्ट्रोरुद्राक्ष के ज्योतिषी से अभी परामर्श लें