एक मुखी रुद्राक्ष (1 mukhi rudraksha) को आदिदेव भगवान शिव का प्रत्यक्ष वरदान कहा गया है ,एक मुखी रुद्राक्ष को सभी रुद्राक्षों का शिरोमणि कहा गया है, यह रुद्राक्ष दो अलग अलग आकृतियों में पाया जाता है पहला गोलदाना और दुसरा काजूदाना एक मुखी रुद्राक्ष का गोल दाना अत्यन्त ही दुर्लभ माना गया है सर्वत्र काजूदाना ही सुलभता से मिलता है,
नेपाली एक मुखी रुद्राक्ष (1 mukhi rudraksha) गोल दाना स्वतंत्र रूप से उत्त्पन्न नहीं होता है बल्कि किसी और रुद्राक्ष के साथ सयुंक्त रूप से विकसित होता है जैसे जुड़वाँ बच्चे, और जब रुद्राक्ष का फल सुख जाता है तब यह एक मुखी गोल दाना अपने आप अलग हो जाता है, यदि आपको गोल एक मुखी दाने मिल जाए तो यह जीवन का बहुत ही बड़ा सौभाग्य होगा क्योंकि इससे बड़ी कोई बात हो ही नही सकती है |
सर्वाधिक रूप से इंडोनेशिया का काजूदाना ही सर्वत्र मिलता है यह आकार में थोड़ा छोटा होता है साथ ही इसमें लकीर पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं होता है और इसका आकार लगभग 5-9 मि.मि. का होता है, नेपाली काजूदाना थोड़ा बड़ा होता है व इसमें लकीर पूर्णतया स्पष्ट होता है और इसका आकार लगभग 10-15 मि.मि. का होता है |
एक मुखी रुद्राक्ष (1 mukhi rudraksha) सूर्य ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है; जब कुण्डली में सूर्य नीच का हो, शत्रुक्षेत्री हो, त्रिक भावों(6,8,12) में हो या व्यक्ति सूर्य ग्रह से किसी भी प्रकार से पीड़ित हो तो उसे अवश्य ही एक मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए, यह सूर्य ग्रह की अशुभता को परिवर्तित कर शुभता प्रदान करता है |
1 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से लाभ (1 mukhi rudraksha benefits) –
एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से लाभ(1 mukhi rudraksha benefits) अनगिनत रूप से धारणकर्ता को मिलता है, उनमे से ये लाभ प्रमुख हैं –
- यह एक मुखी रुद्राक्ष व्यक्ति को समाज में प्रसिद्धी दिलाता है,
- एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से ब्रह्म हत्या जैसे पापों से निवृति मिलती है ,
- यह एक मुखी रुद्राक्ष भौतिक और आध्यात्मिक दोनो क्षेत्रोँ में उन्नति प्रदान करता है,
- यह एक मुखी रुद्राक्ष व्यक्ति के अन्दर नेतृत्वता के गुणों में भी वृद्धि करता है,
- इस एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है,
- इस एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से धारणकर्ता के एकाग्रता में वृद्धि होती है,
- जिन्हें राजनीति में आगे बढ़ना हो उन्हें अवश्य ही इस एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए,
- इस एक मुखी रुद्राक्ष (1 mukhi rudraksha) को धारण करने से व्यक्ति अपने लक्ष्य से भटकता नही है,
- इस एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से व्यक्ति आसानी से अपने क्रोध पर नियंत्रण कर पाता है,
- इस एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से किसी भी प्रकार के सरदर्द के रोग से मुक्ति मिल जाती है,
- यह एक मुखी रुद्राक्ष (1 mukhi rudraksha) धारणकर्ता को सन्मार्ग की ओर चलने के लिये प्रेरित करता है,
- जिस घर में यह एक मुखी रुद्राक्ष होता है उस घर में शान्ति और समृद्धि का माहौल होता है,
- अवसाद ग्रस्त व्यक्ति यदि इस एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करता है तो धारणकर्ता व्यक्ति अवसाद से बाहर निकल आता है,
- जो लोग किसी भी प्रकार के व्यसन से मुक्त होना चाहते है उन्हें यह एक मुखी रुद्राक्ष अवश्य ही धारण करना चाहिए,
- इस एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से मानसिक रूप से बहुत अधिक सबलता मिलती है और मानसिक शान्ति का अनुभव होता है,
- जिन विद्यार्थियों को उच्च प्रशासनिक सेवाओं में जाने की अभिलाषा है उनके लिये तो यह एक मुखी रुद्राक्ष (1 mukhi rudraksha) साक्षात् वरदान के समान है,
- इस एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से व्यक्ति का जीवन तनाव मुक्त हो जाता है क्योंकि तनाव का जो भी कारक आपके जीवन में हो उन सभी का हल स्वत: ही आपको मिलने लगता है,
- इस एक मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से धारणकर्ता के चारो ओर एक सुरक्षाचक्र निर्मित हो जाता है जिससे व्यक्ति की हर एक प्रकार से सुरक्षा होती रहती है,
- यदि किसी के घर में तंत्र बाधा का दुष्प्रभाव हो तो उस घर के पूजा स्थल में भगवान शिव सहित इस एक रुद्राक्ष मुखी रुद्राक्ष(1 mukhi rudraksha) का अभिषेक करने के पश्चात अभिषेक के जल को पुरे घर में छिड़कने से चाहे जैसी भी तंत्र बाधा हो उसकी निवृति होती है |
यह रहे एक मुखी रुद्राक्ष को पहनने के प्रमुख लाभ(1 mukhi rudraksha benefits), आप एक मुखी रुद्राक्ष को धारण कर इसका लाभ ले सकते है, यदि आपको एक मुखी रुद्राक्ष चाहिए तो नीचे दिये हुए लिंक पे क्लिक करके उसे खरीद सकते है-
एक मुखी रुद्राक्ष की उपलब्धता एवं मूल्य की जानकारी प्राप्त करें-
राशिफल सभी 12 राशियों का उपाय के साथ
अपने जन्म नक्षत्र के अनुसार धारण करें रुद्राक्ष
गणपति अथर्वशीर्ष से लाभ एवं पाठ विधि
यदि आप अपनी कुण्डली के अनुसार अपना भविष्य जानना चाहते है या किसी विशेष प्रश्न का ज्योतिषीय हल चाहते है तो एस्ट्रोरुद्राक्ष के ज्योतिषी से अभी परामर्श लें…